राजस्थान: सरकार ने विभिन्न जिलों के लिए नियुक्त किए प्रभारी मंत्री, देखें लिस्ट

By: Sandeep Gupta Thu, 09 Jan 2025 3:31:42

 राजस्थान: सरकार ने विभिन्न जिलों के लिए नियुक्त किए प्रभारी मंत्री, देखें लिस्ट

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
उपमुख्यमंत्री नियुक्तियाँ:

सुश्री दिया कुमारी: अजमेर और ब्यावर
डॉ. प्रेमचंद बैरवा: भीलवाड़ा और राजसमंद

कैबिनेट मंत्री नियुक्तियाँ:

श्री किरोड़ी लाल: अलवर और खैरथल-तिजारा
श्री गजेन्द्र सिंह: बीकानेर और जैसलमेर
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़: दौसा
श्री मदन दिलावर: जोधपुर और फलोदी
श्री कन्हैयालाल: नागौर और डीडवाना-कुचामन
श्री जोगाराम पटेल: जयपुर
श्री सुरेश सिंह रावत: भरतपुर और डीग
श्री अविनाश गहलोत: चूरू और झुंझुनू
श्री सुमित गोदारा: श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
श्री जोराराम कुमावत: बाड़मेर और बालोतरा
श्री बाबूलाल खराड़ी: बांसवाड़ा और डूंगरपुर
श्री हेमंत मीणा: उदयपुर और सलूम्बर

राज्यमंत्री नियुक्तियाँ:

श्री संजय शर्मा: सीकर
श्री गौतम कुमार: कोटा और सवाई माधोपुर
श्री झाबर सिंह खर्रा: पाली
श्री हीरालाल नागर: टोंक और बूंदी
श्री ओटा राम देवासी: झालावाड़ और बारां
डॉ. मंजू बाघमार: प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़
श्री विजय सिंह: कोटपूतली-बहरोड़
श्री के.के. बिश्नोई: सिरोही और जालौर
श्री जवाहर सिंह बेढम: करौली और धौलपुर

इन नियुक्तियों से सरकार की प्रशासनिक जिम्मेदारियों को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने की कोशिश की गई है।
238 ग्राम विकास अधिकारियों के हुए तबादले

राजस्थान पुलिस महकमें में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। गुरुवार को 179 पुलिस उपनिरक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है। इन इंस्पेक्टर्स को एक रेंज से दूसरी रेंज में ट्रांसफर किया है. सबसे ज़्यादा तबादले जयपुर रेंज से हुए हैं, जहां 50 से ज़्यादा इंस्पेक्टर्स के तबादले हुए हैं। 179 इंस्पेक्टरों के तबादले के एक घंटे बाद 238 ग्राम विकास अधिकारियों (VDO) के तबादले कर दिए गए हैं। राज्य में तबादलों का दौर जारी है। यह आदेश ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक हनुमानगढ़, भरतपुर और टोंक जिलों के ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले नहीं किये गए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com