स्पेन : कोरोना पाबंदियों में छूट मिलते ही सड़कों पर जश्न मनाते दिखे लोग, बिना मास्क वालों को पुलिस ने किया बाहर

By: Ankur Mon, 10 May 2021 3:16:13

स्पेन : कोरोना पाबंदियों में छूट मिलते ही सड़कों पर जश्न मनाते दिखे लोग, बिना मास्क वालों को पुलिस ने किया बाहर

कोरोना कहर के चलते लोगों की जिंदगी एक घर में कैद होकर रह गई। स्पेन में लंबे समय से पाबंदियां जारी हैं जिसके हटते ही यहां जश्न का माहौल हो गया। जी हां, स्पेन में पाबंदियों में छूट देते हुए छह महीने का राष्ट्रीय आपातकाल समाप्त हुआ और रात के समय का कर्फ्यू हटा लिया गया जिसके बाद से ही शनिवार देर रात लोग अपने घरों से बाहर निकल सेंट्रल पुएर्ता डेल सोल स्क्वायर के बाहर नाच्रते-गाते सिखाई दिए। छूट मिलने के बाद किशोर और युवा बार्सिलोना के मुख्य चौराहों और समुद्र तटों पर जुट गए। ऐसे में बिना मास्क लगाए लोगों को पुलिस ने बाहर किया। अब स्थानीय रेस्तरां रविवार से फिर से रात का खाना परोस सकेंगे और रात 11 बजे तक खुले रह सकेंगे। हालांकि प्रति टेबल चार लोगों की सीमा बनी हुई है और भीतर भोजन करने के लिए सीमा 30 प्रतिशत तक सीमित है।

मैड्रिड में पुलिस ने कहा कि स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने 450 से अधिक घटनाओं में हस्तक्षेप किया, जिसमें पाबंदियों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसके बाद स्पेन की राजधानी के मेयर ने सोशल मीडिया पर सामने आ रही वीडियो में दिख रहे दृश्यों की निंदा की।

मेयर जोस लुइस मार्टिनेज-अल्मीदा ने रविवार को कहा कि स्वतंत्रता का यह मतलब नहीं कि सड़क पर शराब की पार्टी की जाए क्योंकि मैड्रिड में सड़कों पर शराब पीने की अनुमति नहीं है। हम में से प्रत्येक को यह समझने की आवश्यकता है कि हम एक समाज में रहते हैं और कर्फ्यू समाप्त होने का यह मतलब नहीं है कि महामारी समाप्त हो गई है।

ये भी पढ़े :

# लॉकडाउन के विरोध में सड़कों पर उतरे गोपालगंज में किन्नर, किया जमकर हंगामा, सरकारी गाड़ी पर भी किया हमला

# ICU Psychosis! मानसिक रोगों का शिकार हो रहे हैं अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज, भूल रहे है अपना नाम

# अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए काल बना कोरोना, अब तक 26 वर्किंग व रिटायर्ड प्रोफेसरों की हुई मौत

# एक बार फिर आगे खिसक गई REET परीक्षा, डोटासरा ने कहा- पहली प्राथमिकता कोरोना से लड़ाई

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com