दो सप्ताह के संघर्ष के बाद मिली कुछ ढील, गाजा में दाखिल हुए सहायता से भरे 20 ट्रक

By: Rajesh Bhagtani Sat, 21 Oct 2023 9:06:47

दो सप्ताह के संघर्ष के बाद मिली कुछ ढील, गाजा में दाखिल हुए सहायता से भरे 20 ट्रक

गाजा। इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को भड़के संघर्ष के बाद दो सप्ताह की नाकेबंदी में शनिवार को पहली बार ढील दी गई और मानवीय सहायता से भरे 20 ट्रक राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में दाखिल हुए, जो तटीय एंक्लेव और मिस्र के बीच एकमात्र सीमा क्रॉसिंग है।

लाइफ मेकर्स फाउंडेशन के जनसंपर्क अधिकारी अया अहमद ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि ट्रकों में मिस्र की संस्थाओं नेशनल अलायंस फॉर सिविल डेवलपमेंट वर्क और इजिप्शियन रेड क्रिसेंट द्वारा दान की गई चिकित्सा सहायता भरी हुई थी।

इससे पहले इज़राइल राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में सहायता ले जाने वाले 20 ट्रकों को अनुमति देने पर सहमत हुआ। हालांकि उसने ईंधन की मदद को जाने की अनुमति नहीं दी।

इससे पहले दिन में, इज़राइल में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि रफ़ा क्रॉसिंग शनिवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) खुलेगी।

इजराइल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच गाजा में गहराते मानवीय संकट के कारण मिस्र में कई दिनों से मानवीय सहायता रुकी हुई है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने शनिवार को चेतावनी दी कि गाजा में भोजन, पानी, ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति तेजी से खत्म हो रही है, जबकि बिजली कटौती और ईंधन आयात पर प्रतिबंध के कारण स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और स्वच्छ पानी तक पहुंच पर "विनाशकारी प्रभाव" पड़ा है।

इसमें कहा गया है कि गाजा में लगभग 14 लाख लोग विस्थापित हुए हैं - जो पूरी पट्टी की 20 लाख की आबादी का 70 प्रतिशत है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com