SMS Hospital: पैसे लेकर फर्जी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सर्टिफिकेट देते 2 गिरफ्तार, घर से मिले 100 से ज्यादा सर्टिफिकेट
By: Rajesh Bhagtani Mon, 01 Apr 2024 3:42:40
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एसएमएस अस्पताल में रुपए लेकर अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट) की फर्जी एनओसी देने वाले को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने रविवार देर रात 1.30 बजे कार्रवाई करते हुए फर्जी एनओसी देने वाले सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ईएचसीसी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को लेनदेन करते रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी ने मौके से 70 हजार रुपए और 3 फर्जी एनओसी लेटर भी जब्त किए। घरों की तलाशी के दौरान 100 से ज्यादा सर्टिफिकेट मिले हैं। जाँच अभी जारी है।
SMS अस्पताल के उच्च प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूत्र सूचना देकर अंदेशा ज़ाहिर किया गया था कि चिकित्सालय में पदस्थापित किसी कार्मिक द्वारा अंग प्रत्यारोपण के फ़र्ज़ी NOC सर्टिफिकेट्स बिना कमेटी की बैठक के जारी किए जा रहे हैं, जो कि गठित समिति द्वारा अधिकृत नहीं किए गए हैं।
इस सूचना के प्राप्त होने के बाद एसीबी ने अपनी जाँच में संदिग्ध अधिकारी की पहचान की तथा सूचना का सत्यापन किया। संदिग्ध अधिकारी की पहचान होने के बाद एसीबी द्वारा आज सवाई मानसिंह चिकित्सालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह एवं EHCC अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर अनिल जोशी को NOC के बदले रिश्वत लेनदेन करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इनसे 70000 रुपये तथा तीन फ़र्जी NOC बरामद की गई हैं।
प्रारंभिक अनुसंधान मैं इस बात की पुष्टि हुई कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह द्वारा गत कुछ महीनों में समिति के सदस्यों के फ़र्जी हस्ताक्षर करते हुए NOC बनाकर विभिन्न अस्पतालों को रिश्वत के बदले जारी की गई हैं। प्रकरण में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।