रूस : लगातार कोरोना से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता, वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना हुई शुरू

By: Ankur Sat, 03 July 2021 5:17:21

रूस : लगातार कोरोना से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता, वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना हुई शुरू

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जिसने पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को चपेट में लिया हैं। लगातार कोरोना से मौतों का बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा हैं। रूस में भी विकट स्थिति बनी हुई हैं जहां लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के कारण रिकॉर्ड मौत हुई हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में ही 672 लोगों की मौतें हुई है। इससे पहले गुरुवार को 679 और बुधवार को 669 मौत दर्ज की गई थीं। इसे देखते हुए बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी जा रही है। बूस्टर डोज से ज्यादा सुरक्षा मिलने की बात कही जा रही है। मॉस्को के स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट की बूस्टर डोज देनी शुरू की हैं।

वैक्सीन की धीमी रफ्तार और डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण मृतकों की संख्या बढ़ रही है। इस संकट से निपटने के लिए अब लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देना शुरू किया गया है। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को उन लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की शुरुआत की है, जो संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं या जिन्हें छह महीने पहले वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों की संख्या में बढोतरी के बीच इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि उन्होंने बूस्टर डोज ली है और शहर के निवासियों से भी यह डोज लेने की अपील की है। बूस्टर की डोज लेने से वैक्सीन का प्रभाव बढ़ने का दावा किया जा रहा है। सोबयानिन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘महामारी के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने टीकाकरण के छह महीने बाद वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है। मैं आपसे विनती करता हूं कि वायरस से अतिरिक्त सुरक्षा पाने का यह मौका हाथ से ना जाने दें। बता दें कि रूस में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। वैक्सीन लेने के बाद भी लोग डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# इंडोनेशिया पर कहर बनकर टूटा डेल्टा वेरिएंट, शवों को दफनाने के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

# IIT Kanpur में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

# CBRI में निकली 81100 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, आवेदन करना होगा ऑनलाइन

# भोपाल : 4 लोगों ने मिलकर 14 साल की लड़की के साथ किया 9 महीने तक दुष्कर्म, 3 आरोपी नाबालिक

# कोटा : बेख़ौफ़ बदमाशों का तांडव जारी, थाने से कुछ दूरी पर ही दुकान में चोरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com