RPSC ने जारी किया RAS Pre Exam Admit Card 2024, ऐसे करें डाउनलोड

By: Sandeep Gupta Fri, 31 Jan 2025 09:08:10

RPSC ने जारी किया RAS Pre Exam Admit Card 2024, ऐसे करें डाउनलोड

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2 फरवरी से प्रदेश भर में आयोजित होने वाली RAS प्री परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड का नया अपडेट जारी किया है। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी अभ्यर्थी 30 जनवरी से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

- सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद साइट पर "महत्वपूर्ण लिंक" (Important Links) में दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड पेज खुल जाएगा।
- अब आपको लॉगिन विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- इसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा भरना होगा।
- इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें।

कब होगी परीक्षा आयोजित

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RAS प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी, जो एक ही पाली में आयोजित होगी। RPSC इस परीक्षा से संबंधित लगातार अपडेट प्रदान कर रहा है। इस परीक्षा के तहत कुल 744 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 346 पद राज्य सेवा और 387 पद अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत हैं। आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद, प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2024 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

RPSC RAS Exam 2024 : परीक्षा पैटर्न

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा और यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे, जिसमें 200-200 अंकों के 4 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होगा। इसके बाद, एक इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जो 100 अंकों का होगा।

ये भी पढ़े :

# Rajasthan Budget 2025: आज से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर सदन में हंगामे की संभावना

# राजस्थान: विधायक दल की बैठक में बोले CM भजनलाल - कांग्रेस लूट और झूठ की पार्टी, हमारा पिछले एक वर्ष का परफॉर्मेंस अच्छा रहा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com