अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ईरान ने नया परमाणु समझौता नहीं किया, तो वह उस पर अब तक की सबसे भीषण बमबारी कर देंगे। इसके अलावा, ट्रंप ने ईरान पर द्वितीयक टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है।
ईरान की मिसाइलें लॉन्च के लिए तैयार
अमेरिका की धमकियों के जवाब में ईरान ने भी अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी सेना ने अपनी मिसाइलों को 'रेडी टू लॉन्च' मोड में तैनात कर दिया है। ईरान की सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि देशभर में भूमिगत मिसाइल शहरों में मिसाइलें लॉन्च पैड पर तैनात हैं और किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। ईरान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
ट्रंप के हमले की धमकी और ईरान की प्रतिक्रिया
"तेहरान टाइम्स" की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अपने अंडरग्राउंड मिसाइल बेस का वीडियो जारी कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। ट्रंप ने हाल ही में दिए एक बयान में दोहराया कि यदि ईरान परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका से सहमति नहीं बनाता, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बमबारी और आर्थिक प्रतिबंध शामिल होंगे।
टैरिफ लगाने की भी दी धमकी
एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि "अगर ईरान डील नहीं करता, तो बमबारी होगी। यह अब तक की सबसे भयानक बमबारी होगी।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर समझौता नहीं होता है, तो ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए द्वितीयक टैरिफ भी लगाए जाएंगे।
ईरान ने ट्रंप के साथ सीधी बातचीत से इनकार किया
इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने ट्रंप के साथ प्रत्यक्ष वार्ता से इनकार कर दिया है, लेकिन उन्होंने पर्दे के पीछे बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया। पेजेशकियन ने कहा कि ओमान के माध्यम से अमेरिका को जवाबी पत्र भेजा गया है, जिसमें प्रत्यक्ष बातचीत को अस्वीकार किया गया है, लेकिन मध्यस्थता के जरिए बातचीत के लिए तैयार हैं।