परिणाम रूझानों ने दिया संकेत, तेलंगाना में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर

By: Rajesh Bhagtani Sun, 03 Dec 2023 1:01:16

परिणाम रूझानों ने दिया संकेत, तेलंगाना में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर

हैदराबाद। तेलंगाना में 30 नवम्बर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें हैं। जब से राज्य का गठन हुआ है तब से वहाँ पर बीआरएस की सरकार रही है। लेकिन अपने तीसरे चुनाव में बीआरएस को जबरदस्त मात खानी पड़ रही है। परिणाम रूझानों से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत लेकर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है।

तेलंगाना विधानसभा की सभी 119 सीटों के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले गए थे। चुनाव से पहले तेलंगाना को लेकर जारी किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में सत्ताधारी BRS और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले का अनुमान जताया गया है। राज्य में इससे पहले दो बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें मौजूदा सीएम KCR की पार्टी को जीत हासिल हुई है। KCR एकबार फिर से तेलंगाना में जीत का दावा कर रहे हैं जबकि एग्जिट पोल के अनुमान दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस राज्य में बाउंस बैक कर सकती है।

राज्य की भाजपा भी बड़ी ताकत बनकर उभरने का दावा कर रही है। भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता में आने पर OBC नेता को सीएम बनाने का ऐलान किया था। इसके अलावा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी तेलंगाना चुनाव में कैसे प्रदर्शन करती है, इसपर भी सभी की नजरें रहेंगी। ओवैसी की पार्टी नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य के CM KCR दो विधानसभा क्षेत्रों- गजवेल व कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि तेलंगाना कांग्रेस चीफ रेवंत रेड्डी- कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव मैदान में हैं। BJP ने अपने विधायक एटाला राजेंदर को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से भी मैदान में उतारा है।

तेलंगाना में प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा था।अब राज्य में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। बता दें कि राज्य में 19 सीटें एससी और 12 एसटी के लिए रिजर्व हैं। राज्य की गठन के समय से ही यहां भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी यहां बड़ा उलटफेर करने जा रही है। शुरुआत से ही यहां बीआरएस और कांग्रेस में टक्कर थी।

किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हैदराबाद में डेरा डाल दिया है। उन्हें बीआरएस से हॉर्स ट्रेडिंग का डर सताने लगा है। एग्जिट पोल ने यहां कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया था। जन की बात एग्जिट पोल की मानें तो यहां कांग्रेस को 48 से 64 सीटें और बीआरएस को 40 से 55 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं बीजेपी को 7 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है। लेकिन शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को यहां बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। अभी कांग्रेस को यहां 62 और बीआरएस मात्र 34 सीटों पर आगे है। रुझानों के मुताबिक यहां कांग्रेस को बहुमत मिल गयी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com