राजस्थान में 49% आबादी को लग चुकी कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज, एक दिन में लगे रिकॉर्ड 9 लाख टीके

By: Ankur Sat, 26 June 2021 2:06:58

राजस्थान में 49% आबादी को लग चुकी कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज, एक दिन में लगे रिकॉर्ड 9 लाख टीके

कोरोना महामारी के इस दौर में वैक्सीनेशन अभियान को तेजी प्रदान की जा रही हैं और हर दिन वैक्सीन लगाने की संख्या में इजाफा किया जा रहा हैं। शुक्रवार को राजस्थान में एक दिन में 9 लाख से अधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया। बीते 24 घंटे में 9,20,694 टीके लगाए गए। राजस्थान के 19 जिलों में 18 से ऊपर की 40% आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। अजमेर और जयपुर प्रदेश के दो ही ऐसे जिले हैं जहां 50 फीसदी से ज्यादा टीकायोग्य आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है।

शुक्रवार को सर्वाधिक 22,59,002 टीके जयपुर में लगे। जयपुर ने दूसरी बार एक दिन में एक लाख से अधिक वैक्सीनेशन का आंकड़ा छुआ। जोधपुर में एक दिन में 59 हजार टीके लग चुके हैं। कुल 7.7 करोड़ आबादी की बात करें तो इसमें वैक्सीनेशन योग्य 18 वर्ष से ऊपर की आबादी करीब 4.7 करोड़ है। अब तक कुल 2 करोड़ 36 लाख 21 हजार 142 टीके लगे हैं, जिनमें से 1.99 करोड़ पहली डोज है। इस हिसाब से टीकायोग्य 49% आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। दूसरी डोज अब तक 37.38 लाख लोगाें को लग चुकी है। यानी टीकायोग्य कुल 9.18% को पूरी तरह वैक्सीनेटेड हाे चुकी है।

अकेला कांग्रेस शासित राज्य जो वैक्सीनेशन में टॉप-5 में

राजस्थान अकेला कांग्रेस शासित राज्य है, जो वैक्सीनेशन में लगातार देश के टॉप-5 राज्यों में रहा। पहले 3 माह में तो अव्वल था, लेकिन अब चौथे स्थान पर आ गया है। राजस्थान के अलावा कांग्रेस शासित कोई दूसरा राज्य टाॅप 10 में भी शामिल नहीं है। 3.02 करोड़ डोज के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है। उत्तरप्रदेश ने 2.98 करोड़ डोज लगी हैं। और गुजरात ने 2.42 करोड़ डोज लगाई है। प्रदेश में वैक्सीनेशन और रफ्तार पकड़ेगा।

ये भी पढ़े :

# कपिल शर्मा शो की इस एक्ट्रेस ने उदयपुर में मनाया बर्थडे, शेयर की ये पूल फोटो, लिखी दिल की बात!

# ऑक्सीजन डिमांड विवाद में ट्विस्ट! डॉ गुलेरिया बोले - दिल्ली ने 4 गुना डिमांड की, ये कहना जल्दबाजी

# बीकानेर : पेट्रोल के बाद अब डीजल ने बनाया रिकॉर्ड, 100 रुपए के पार हुई कीमत

# जयपुर : अचानक फटा कार का टायर, डिवाइडर से टकराकर उछली और ट्रॉले से टकराई, तीन की मौत

# Bhojpuri Song: समर सिंह का 'तू भी Coronaa से कम नहीं' गाना हुआ रिलीज, एक दिन में मिले लाखों व्यूज, देखे वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com