राजस्थान बोर्ड 24 जुलाई को जारी करेगा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, 10वीं का रिजल्ट अभी नहीं

By: Ankur Thu, 22 July 2021 09:43:12

राजस्थान बोर्ड 24 जुलाई को जारी करेगा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, 10वीं का रिजल्ट अभी नहीं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण 14 अप्रैल को ही परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था। इसके बाद फार्मूला तय कर प्रमोट करने का निर्णय किया। ऐसे में अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर की तरफ से 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं और 24 जुलाई को शाम चार बजे 12वीं का परीक्षा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा भी अजमेर मौजूद रहेंगे।

RBSE ने 12वीं के स्टूडेंट्स के मार्क्स भेजने के लिए स्कूलों को 7 जुलाई तक का समय दिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया था। इस बार रिजल्ट देने की सारी जिम्मेदारी स्कूल पर ही थी। बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं के सेशलन मार्क्स से रिजल्ट तैयार किया गया है। 12वीं परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किए थे। 12वीं मूक बधिर परीक्षा के लिए 809 छात्रों ने आवेदन किए और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3,823 छात्रों ने आवेदन किए थे।

10वीं के परिणाम में होगी देरी

परीक्षा नहीं होने के कारण 10वीं के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट किया गया। 10वीं के स्टूडेंट्स का 8वीं, 9वीं व 10वीं के सेशनल मार्क्स के आधार पर मार्क्स दिए। वहीं 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी हैं। 10वीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1,763 छात्रों ने आवेदन किए। 10वीं वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8,355 छात्रों ने आवेदन किए। इसका रिजल्ट बोर्ड बाद में घोषित करेगा।

ये भी पढ़े :

# केरल ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में मिले 17,481 कोरोना संक्रमित; 106 लोगों की हुई मौत

# दूसरे दिन भी बीकानेर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता; किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

# इमरती के बेहतरीन स्वाद से बनाए सावन के महीने को मजेदार #Recipe

# घर पर इस तरह बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन कोरमा, चाटते रह जाएंगे उंगलियां #Recipe

# सावन 2021 : महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com