जम्मू कश्मीर: राजौरी के धांगरी में IED ब्लास्ट, कल आतंकियों ने यहीं बरसाईं थी हिंदू परिवारों पर गोलियां

By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Jan 2023 10:46:20

जम्मू कश्मीर: राजौरी के धांगरी में IED ब्लास्ट, कल आतंकियों ने यहीं बरसाईं थी हिंदू परिवारों पर गोलियां

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सोमवार सुबह IEDब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में 3 लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि धांगरीमें जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। रविवार को आतंकियों ने राजौरी में 4 लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला किया था। आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 7 लोग घायल हुए हैं।जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदू परिवार पर बरसाईं गोलियां

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धांगरी इलाके मेंकी। आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की।पुलिस ने बताया कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए। बाद में सतीश समेत 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है। घटना अपर डांगरी गांव की है। करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई। इस आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में राजौरी शहर में सोमवार को पूर्ण बंद की अपील की थी। इसी को लेकर सोमवार को धांगरी में प्रदर्शन हो रहा था। तभी ये IEDब्लास्ट हो गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com