राजस्थान: जोधपुर में बजरी भरे ओवरस्पीड ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, 3 की मौत, शव निकालने में लगे 6 घंटे
By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Mar 2022 1:48:10
राजस्थान के जोधपुर में बुधवार सुबह करीब 7 बजे सूरसागर के समीप कालीबेरी नंदलाव के पास ओवरलोड बजरी से भरे ट्रेलर के चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वालों में तीन बाइक सवार शामिल है। पुलिस ने बताया कि बजरी से लदा एक ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में पास में चल रही एक बाइक आ गई। बजरी में दबने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे में ट्रेलर तीनों को करीब 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
हाथों से बजरी हटाने के कारण रेस्क्यू में लगे 6 घंटे
थाना अधिकारी ने बताया कि मौके पर एक जेसीबी को भी बुलाया गया, लेकिन बजरी में दबे लोगों के चोटिल होने की आशंका के कारण हाथ से ही बजरी को हटाया गया। जिससें 6 घंटे का समय लग गया। इस दौरान बजरी में तीन शव बाहर निकले। तीनों के शवों को मोर्च्युरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोड़ पर ट्रेलर ड्राइवर ने स्पीड में टर्न लिया था। ऐसे में उसका संतुलन बिगड़ने से पलट गया। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि एक गाड़ी ट्रेलर का पीछा कर रही थी। इस वजह से वह ट्रेलर दौड़ा रहा था।