जयपुर: हवामहल में चल रहा था फैशन शो, रैंप वॉक करती मॉडल सीढ़ियों पर गिरी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Apr 2022 4:07:37
जयपुर में 29 मार्च को हुए राजस्थान स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के फैशन शो में मौजूद लोग उस समय हके बके हो गए जब एक मॉडल रैंप वॉक के दौरान सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गई। वो 3 सेकेंड में दोबारा खड़ी हो गई और फिर कैटवॉक करते हुए आगे बढ़ी और अपनी वॉक को कंपलीट की। इस फैशन शो में कई आईएएस और आईपीएस भी पहुंचे थे। कुछ की पत्नियों ने यहां रैंप वॉक भी की थी। फैशन शो में ट्राइम ट्रैवल की थीम पर 100 से ज्यादा नेशनल-इंटरनेशल मॉडल ने कैट वॉक कर रही थीं। यह हवामहल में आयोजित किया गया था।
शो के दौरान एक मॉडल गुलाबी रोशनी के बीच हवामहल की सीढ़ियों पर पहुंची। नीचे उतरने लगी। मॉडल का बैलेंस बिगड़ गया। जो सीढ़ियों से फिसलते हुए नीचे गिर गई थी। आसपास मौजूद लोग मॉडल को संभालने के लिए आगे बढ़ते, उससे पहले ही मॉडल संभली और फिर से चलने लगी।
इस फैशन शो में IAS-IPS सहित कई रिटायर्ड अफसर की पत्नियां भी मॉडल्स के साथ रैंप पर उतरी थीं। शो में आईएएस टीना डॉबी भी नजर आईं। शो को फैशन स्टाइलिश अभिमन्यु सिंह तोमर ने डायरेक्ट किया था।