हेड कॉन्स्टेबल पर ट्रक चढ़ाया, सिर के टुकड़े सड़क पर बिखरे; दर्दनाक मौत
By: Sandeep Gupta Tue, 21 Jan 2025 12:57:10
राजस्थान के लालसोट में ड्यूटी पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को नो एंट्री में घुसने से रोकने पर ट्रक ड्राइवर ने बेरहमी से कुचल दिया। यह हादसा इतना भयावह था कि हेड कॉन्स्टेबल प्रसादी लाल बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। उनके सिर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। डिडवाना के 22 मील चौराहे पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रसादी लाल बैरवा ने दौसा की ओर से आ रहे एक ट्रक को नो एंट्री में प्रवेश करने से रोका। ड्राइवर ने ट्रक रोकने के बजाय कॉन्स्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हेड कॉन्स्टेबल करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। इसके बाद ट्रक चालक ने उन्हें कुचलते हुए ट्रक भगाया।
घटना के तुरंत बाद लालसोट थाना पुलिस और एएसपी दिनेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया और घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर रेलवे की एक सुरंग के पास ट्रक खड़ा कर पहाड़ी की ओर भाग निकला। फरार ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना और जानलेवा लापरवाही का नतीजा है। आरोपी ड्राइवर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़े :
# धौलपुर: बजरी माफिया और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी, कांस्टेबल सहित 4 घायल