राजस्थान: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बोलेरो पलटी, 2 की मौत 2 घायल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 Mar 2022 10:35:32

राजस्थान: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बोलेरो पलटी, 2 की मौत 2 घायल

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेड़वा थानान्तर्गत समो की ढाणी भारत माला रोड पर शनिवार रात एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घायलों को सेड़वा अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को सेड़वा मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो की पूरी छत उखड़कर दूर जाकर गिरी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतकों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

पुलिस के मुताबिक बोलेरो में सवार 4 लोग भारत माला रोड पर सारला गांव से अपने गांव बिसारणियां व धनाऊ जा रहे थे। सम्मो की ढाणी गांव में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर खाने के बाद बोलेरों अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बोलेरो पूरी तरह से बिखर गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस पायलट रमेश पारीक एवं ईएमटी ललित गहलोत मौके पर पहुंचे। चारों को सेड़वा अस्पताल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक गंभीर घायल को बाड़मेर रेफर कर दिया गया। वहीं, ड्राइवर के मामूली चोटें आई है।

सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने बताया कि हादसे में बिसारणिया निवासी सुरेश कुमार पुत्र गोसाईराम व लुंभाराम पुत्र लिछमणाराम निवासी धनाऊ की मौत हो गई। वहीं, डालूराम पुत्र दुर्गाराम पुत्र दुर्गाराम और बाबुराम पुत्र बांकाराम का सेड़वा अस्पताल में इलाज शुरू किया। बाबुराम की हालात गंभीर हाेने के कारण उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि लुंभाराम भोपा है और झाड़-फूंक का काम करता है। सारला गांव में झाड़-फूंक करके रात को धनाऊ व बिसारणियां गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com