राजस्थान के बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में एक ई-मित्र संचालक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। यह घटना रविवार देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।
छत पर बने कमरे में लगाई फांसी
बाड़मेर के एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि मृतक प्रवीण (26), जो नेहरू नगर का निवासी था, गडरा रोड इलाके में मोबाइल की दुकान और ई-मित्र केंद्र संचालित करता था। रविवार शाम को वह अपने घर की छत पर बने कमरे में चला गया। जब रात 10 बजे तक उसने दरवाजा नहीं खोला और नीचे नहीं आया, तो परिजनों को शक हुआ।
इंस्टाग्राम पर लाइव था वीडियो
जब परिजनों को शक हुआ तो वे ऊपर गए और कमरे में झांककर देखा। वहां प्रवीण फंदे से लटका हुआ था, और सामने मोबाइल पर लाइव वीडियो चल रहा था। घबराए परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या से पहले प्रवीण ने इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी। वीडियो में दिख रहा था कि उसने कपड़े का फंदा बनाया और पंखे से बांधकर लटकने की कोशिश की। पहली बार फंदा खुल गया, लेकिन उसने दोबारा मजबूती से बांधकर फांसी लगा ली।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला – पुलिस
कोतवाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। परिजनों ने एक युवती पर भी आरोप लगाए हैं, जिसे इस घटना की जानकारी थी। उसने अपने एक दोस्त को प्रवीण को बचाने के लिए भेजा था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सका। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं को खंगाला जा रहा है।