दो मिनी ट्रक में भीषण टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल
By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Apr 2022 2:18:39
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो मिनी ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 4 अन्य घायल भी हुए है। बताया जा रहा है कि एक मिनी ट्रक चारे से ओवरलोड था, जबकि दूसरा खाली। टक्कर के बाद इसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से बिखर गया। ओवरलोड मिनी ट्रक जयपुर-पिनान की तरफ से आ रहा था, दूसरा खाली मिनी ट्रक बडौदामेव यानी दिल्ली की तरफ से आ रहा था। मृतक और घायल सभी यूपी के हैं। पुलिस ने घायलों को अलवर अस्पताल भेजा है।
मृतक और घायल सभी यूपी के रहने वाले हैं। इनमें आवेश (22) पुत्र इकराम खान, राशिद (35) पुत्र आस मोहम्मद और अशरफ की मौत हो गई। पुलिस अशरफ के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं, सैफ अली (24), नश्मुद्दीन (19), रिहासु (19) और फकरुद्दीन (34) घायल हो गए।
ये भी पढ़े :
# फतेहपुर: बारातियों से भरी बस और भूसा लदे ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, 4 की मौत, 10 घायल