बूंदी : मूसलाधार बारिश ने मचाया हाहाकार, फसलों के साथ आशियाने हुए तबाह, उठी मुआवजे की मांग

By: Ankur Thu, 29 July 2021 11:00:57

बूंदी : मूसलाधार बारिश ने मचाया हाहाकार, फसलों के साथ आशियाने हुए तबाह, उठी मुआवजे की मांग

कोटा संभाग के बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ हैं जिसकी वजह से खेतों में खड़ी फसलों के साथ लोगों के आशियाने तबाह हो गए हैं। इससे लोगों को काफी नुकसान हुआ हैं और मायूसी हो गए। बारिश में अपने आशियाने खोने वाले प्रभावित लोगों ने ग्राम पंचायत भवन और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शरण ले रखी है। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है। पीड़ित किसानों का कहना है की उन्होंने महंगे भाव का सोयाबीन, उड़द और मक्का का बीज खरीदकर जैसे तैसे फसलों की बुवाई की थी। मूसलाधार बारिश ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। वे बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।

बूंदी जिले के केशवरायपाटन इलाके के देईखेड़ा क्षेत्र के देईखेड़ा, आजंदा, कोड़क्या, बाझड़ली, नोतोड़ा, मालिकपुरा, प्रतापगढ़, ढगारिया, झपायता, कोटड़ी, बलदेवपुरा, भवानीपुरा, रघुनाथपुरा और लबान गांवों में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद क्षेत्र के नदी-नालों में उफान आ गया था। इससे इन करीब एक दर्जन गांवों के खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द और मक्का की लहलहा रही फसलें पूरी तरह से पानी में डूब गईं। एक दर्जन से अधिक मकान धराशायी हो गए। किसान खेतों में भरे बरसाती पानी को डीजल इंजनों से बाहर निकालने में जुटे हैं। पीड़ित किसानों की मांग है कि सरकार जलमग्न हुई फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दे ताकि वे अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकें।

ये भी पढ़े :

# आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कोर्ट में जा सकती हैं भर्ती, दिव्यांगों के लिए नहीं रखी 4% आरक्षण के तहत सीट

# UP News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, 15 अगस्त से पहले बरेली से मुंबई-बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट्स

# यूपी: एंबुलेंस हड़ताल ने ली बुजुर्ग महिला की जान, 2 घंटे तक कटी टांगों के साथ तड़पती रही सड़क पर; देखते रहे पुलिस वाले

# UP में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में आया बड़ा उछाल

# देश में 43,159 नए मरीज मिले, 38,525 ठीक हुए और 640 की मौत; केरल में लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com