पाबंदियां हटने के साथ ही रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, 7 ज्योर्तिलिंग दर्शन करने के लिए शिवरात्रि से चलेगी ट्रेन

By: Ankur Mon, 14 Feb 2022 1:01:45

पाबंदियां हटने के साथ ही रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, 7 ज्योर्तिलिंग दर्शन करने के लिए शिवरात्रि से चलेगी ट्रेन

कोरोना की तीसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जिसके चलते तमाम पाबंदियों में राहत दी गई है। इसी के साथ ही अब पर्यटन बढ़ने वाला हैं। रेलवे इस क्रम में सुविधा देते हुए अब शिवरात्रि से जयपुर से नई ट्रेन चलाई जा रही हैं जिसमें 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराए जाएंगे। पहली ट्रेन 4 मार्च को जयपुर से चलेगी, जो गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में मौजूद प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी। इस ट्रेन में ऑनलाइन प्री-बुकिंग की जाएगी। यात्रा में उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिनके कोरोना की वैक्सीन लग चुकी होगी। इस ट्रेन में बुकिंग करवाने वालों को आने-जाने के अलावा धर्मशाला में ठहरने और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल होगा। इस सभी जगहों पर दर्शन के लिए आईआरसीटीसी 13 दिन की यात्रा करवाएगा। इस यात्रा के लिए एक यात्री को लगभग 12500 रुपए खर्च करने होंगे।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 4 मार्च से एक स्पेशल ट्रेन जयपुर से चलेगी, जो श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारकाधीश मंदिर, साबरमती आश्रम व परली वैजनाथ की यात्रा करवाएगी। उन्होंने बताया कि रामायण यात्रा, पुरी गंगासागर यात्रा के बाद यह ट्रेन फाल्गुन मास में कई मायनों में खास रहेगी। एक मार्च को महाशिवरात्री पर भोलेनाथ के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन की कई लोगों की मनोकामना रहती है। कोरोना के कारण लोग लम्बे समय से ज्यादा घूमने-फिरने नहीं जा पाए। अब चूंकि अधिकांश लोग वैक्सीनेट हो चुके है और कोरोना के संक्रमण का प्रभाव भी कम हो चुका है, ऐसे में लोगों के लिए धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन करना वाकैये सुकून भरा होगा।

ये भी पढ़े :

# क्या सरकार ने Ban किया Garena Free Fire गेम?, Apple App Store और Google Play Store से है गायब

# इस्तेमाल में ले ये 7 तरह के तेल, दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा

# बालों पर बुरा असर डालती है खराब डाइट, काला करने के लिए आहार में शामिल करें ये 10 चीजें

# व्हाइट कलर बिकिनी टॉप में TMKOC की सोनू का बोल्ड अंदाज, फोटो वायरल

# साथ में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे कैट और विक्की, एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे आए नजर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com