कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए जो लोग भाजपा से डरते हैं, उनकी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकलने को कह देना चाहिए। हमें RSS की आइडियोलॉजी में भरोसा करने वाले लोग नहीं चाहिए। शुक्रवार को पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की मीटिंग में राहुल ने कहा कि कांग्रेस से बाहर के जो लोग निडर हैं, वे भी हमारे हैं और उन्हें पार्टी में लाना चाहिए।
"The enemy is fear. We think it is hate; but, it is fear" ~ Mahatma Gandhi.
— Uttam Kumar Reddy (@UttamTPCC) July 16, 2021
Our leader Shri @RahulGandhi following in the footsteps of the Mahatma. To defeat the hate propagated by the RSS-BJP, @INCIndia needs fearless people, not cowards. 🔥 pic.twitter.com/i7BCWxgb8H
नगालैंड के कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने सोशल मीडिया में शुक्रवार को राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया। वीडियो में राहुल कह रहे हैं, 'बहुत सारे लोग जो डर नहीं रहे हैं, जो कांग्रेस के बाहर हैं, वो सब हमारे हैं। उनको अंदर लाओ और जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो। चलो भैया जाओ, RSS के हो, भागो। मजे लोग। नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए। ये हमारी आइडियोलॉजी है। ये मेरा बेसिक मैसेज है।'
सूत्रों के मुताबिक राहुल ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, 'सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए, सिंधिया जी डर गए कि भाजपा मेरा महल ले जाएगी, घर ले जाएगी तो वो भाजपा में चले गए।' राहुल ने कहा कि जो डर गए वो भाजपा में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा। बता दें सिंधिया के अलावा हाल में ही जितिन प्रसाद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। राहुल ने कहा कि हमें निडर लोग चाहिए। जो डर रहे हैं उन्हें कहो, 'जाओ भागो, नहीं चाहिए।' राहुल ने कहा, 'दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं। उन्हें लेकर आओ।'
महात्मा गांधी का कोट शेयर किया
राहुल का वीडियो शेयर करते हुए रेड्डी ने लिखा कि यह महात्मा गांधी के कदमों पर चलने की मिसाल है। यह भाजपा-RSS के हेट एजेंडा को दिया गया जवाब है। उन्होंने गांधीजी का कोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम समझते है कि हमारा दुश्मन नफरत है, लेकिन असल दुश्मन हमारा डर है।