कांग्रेस छोड़ने वालों को राहुल का मैसेज: हमें निडर लोग चाहिए, जिन्हें भाजपा से डर लगता है, उनकी जरूरत नहीं

By: Pinki Fri, 16 July 2021 6:30:52

कांग्रेस छोड़ने वालों को राहुल का मैसेज: हमें निडर लोग चाहिए, जिन्हें भाजपा से डर लगता है, उनकी जरूरत नहीं

कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए जो लोग भाजपा से डरते हैं, उनकी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकलने को कह देना चाहिए। हमें RSS की आइडियोलॉजी में भरोसा करने वाले लोग नहीं चाहिए। शुक्रवार को पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की मीटिंग में राहुल ने कहा कि कांग्रेस से बाहर के जो लोग निडर हैं, वे भी हमारे हैं और उन्हें पार्टी में लाना चाहिए।

नगालैंड के कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने सोशल मीडिया में शुक्रवार को राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया। वीडियो में राहुल कह रहे हैं, 'बहुत सारे लोग जो डर नहीं रहे हैं, जो कांग्रेस के बाहर हैं, वो सब हमारे हैं। उनको अंदर लाओ और जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो। चलो भैया जाओ, RSS के हो, भागो। मजे लोग। नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए। ये हमारी आइडियोलॉजी है। ये मेरा बेसिक मैसेज है।'

सूत्रों के मुताबिक राहुल ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, 'सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए, सिंधिया जी डर गए कि भाजपा मेरा महल ले जाएगी, घर ले जाएगी तो वो भाजपा में चले गए।' राहुल ने कहा कि जो डर गए वो भाजपा में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा। बता दें सिंधिया के अलावा हाल में ही जितिन प्रसाद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। राहुल ने कहा कि हमें निडर लोग चाहिए। जो डर रहे हैं उन्हें कहो, 'जाओ भागो, नहीं चाहिए।' राहुल ने कहा, 'दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं। उन्हें लेकर आओ।'

महात्मा गांधी का कोट शेयर किया

राहुल का वीडियो शेयर करते हुए रेड्डी ने लिखा कि यह महात्मा गांधी के कदमों पर चलने की मिसाल है। यह भाजपा-RSS के हेट एजेंडा को दिया गया जवाब है। उन्होंने गांधीजी का कोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम समझते है कि हमारा दुश्मन नफरत है, लेकिन असल दुश्मन हमारा डर है।

ये भी पढ़े :

# असम सरकार का फैसला- वैक्सीन की दोनो डोज ले चुके यात्रियों का भी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर होगा कोरोना टेस्ट

# Indian Idol-12 : पवनदीप के लिए पराठे लाए धर्मेंद्र, एक्ट्रेस अनीता राज भी शेयर करेंगी खट्टी-मीठी यादें

# वैक्‍सीनेशन के बाद संक्रमित हुए 80% लोगों में मिला कोरोना का डेल्‍टा वेरिएंट: ICMR

# बकरीद पर गायों, बछड़ों और ऊंटों की कुर्बानी पर लगा बैन, सरकार ने जारी किया आदेश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com