जयपुर : GST टीम ने पकड़ी 651 करोड़ रुपए के बिलों में गड़बड़ी, कागजों में खरीदा साेना

By: Ankur Wed, 10 Mar 2021 8:20:17

जयपुर : GST टीम ने पकड़ी 651 करोड़ रुपए के बिलों में गड़बड़ी, कागजों में खरीदा साेना

कई व्यापारी टैक्स की चोरी करने के लिए हथकंडे अपनाते हैं। ऐसी ही ‘रेनिशा एन्टरप्राइजेज’ नाम की फर्म पर GST की एंटी इवेजन टीम ने कारवाई की हैं जिसपर करीब 651 करोड़ रुपए के बिलों में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। टीम को फर्म की ओर से बरामद बिलों में कर्नाटक स्थित कई फर्मों से नियम विरुद्ध ट्रांजेक्शन मिले हैं। जिसमें कर्नाटककी फर्मों के नाम पर कागजों में सोने की खरीद-फरोख्त की गई। इसी के चलते वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान ने कर्नाटक वाणिज्यिक कर विभाग को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। फर्म ने जाली दस्तावेजों के आधार पर पंजीयन करवाकर कर्नाटक में स्थित फर्मों से सोना खरीद-बिक्री किया जाना दर्शाया है। फर्म ने कर्नाटक की कुछ फर्मों से सोने की खरीद और वापस इसी माल को कर्नाटक स्थित इन्ही फर्मों को बेचान करना दर्शाया है। इस प्रकार माल का यह कागजी आदान-प्रदान लगातार बड़े स्तर पर किया गया था।

राजस्थान GST एंटी इवेजन के विशेष आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम ने फर्जी बिलों के जरिए 651 करोड़ रुपए का 3 प्रतिशत कर दर के आधार पर 19.53 करोड़ रुपए के GST क्रेडिट टैक्स की अनियमितता को पकड़ा है। टीम जब फर्म के व्यवसायिक ठिकानों सुजानदेसर, गंगाशहर, बीकानेर पर पहुंची तो वहां पाया कि इस तरह का वहां कोई बिजनेस ही नहीं हाेता। उक्त स्थलों के मालिकों से जब टीम ने पूछताछ की तो उसने जानकारी दी कि यहां इस नाम की कोई फर्म संचालित ही नहीं है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : ऑनलाइन ब्लैकमेल करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कर्नाटक से आई थी पुलिस

# जोधपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर दिया झांसा, युवक से की डेढ़ लाख की ठगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com