बांग्लादेश : मोदी की यात्रा पूरी होने के साथ ही इस्लामी गुटों ने किया हिंदू मंदिरों पर हमला, 10 की मौत

By: Ankur Mon, 29 Mar 2021 1:30:49

बांग्लादेश : मोदी की यात्रा पूरी होने के साथ ही इस्लामी गुटों ने किया हिंदू मंदिरों पर हमला, 10 की मौत

बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर थे और अब वे भारत आ चुके है। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश में तनाव का माहौल देखने को मिला जिसमें कट्टर इस्लामी गुटों द्वारा हिंदू मंदिरों पर हमला कर दिया गया। समाचार एजेंसी रायटर्स ने बताया है कि पूरे देश में पीएम मोदी के दौरे के साथ शुक्रवार को ही हिंसा शुरू हो गई थी। पूरे देश में हिंसा के बीच पुलिस से टकराव में कम से कम 10 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर है।

हिफाजत-ए-इस्लाम संगठन के कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मनबरिया में रविवार को एक ट्रेन पर भी हमला किया। इसमें दस लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी गई है। प्रेस क्लब पर भी हमला कर कई को घायल कर दिया गया है। ढाका में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागी थीं। इस दौरान कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद शनिवार को इस्लामी प्रदर्शनकारियों ने चटगांव और ढाका में जुलूस निकाला था। वहीं, हिफाजत-ए-इस्लाम के सचिव अजीजुल हक ने पुलिस पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, हम अपने साथियों की मौत जाया नहीं जाने देंगे।

मोदी बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में शरीक होने गए थे। इस्लामी गुटों का पीएम मोदी पर भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव का आरोप है। नारायणगंज में पुलिस पर पत्थरबाजी, उपद्रवियों ने राजशाही जिले के पश्चिमी इलाके में दो बसों में आग लगा दी। वहीं, राजधानी ढाका के करीब नारायणगंज में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। कई जगह बालू की बोरियों व लकड़ियों से रास्ते बंद कर दिए गए।

ये भी पढ़े :

# ब्रिटेन : भारतीय मूल के छह वर्षीय बच्चे ने खोज निकाला करोड़ों साल पुराना जीवाश्म

# नेपाल की फौज को उपहार में दीं भारतीय सेना ने कोरोना टीके की एक लाख खुराकें

# UP Holi: CM योगी बोले- होली पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण न बनने दे, अखिलेश ने कहा- सौहार्द से लगें गले, मायावती बोलीं- सादगी से सुरक्षित होली मनाएं

# बीते दिन अमेरिका-ब्राजील से डेढ़ गुना से ज्यादा कोरोना केस भारत में आए; एक्टिव मरीज 5 लाख के पार

# सचिन-यूसुफ के बाद अब एस. बद्रीनाथ भी हुए कोरोना संक्रमित, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में थे साथ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com