PM मोदी ने मध्यप्रदेश को दी 19000 करोड़ की सौगात, कही एमपी को टॉप 3 में ले जाने की बात
By: Rajesh Bhagtani Mon, 02 Oct 2023 8:30:53
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चला है। सोमवार को ग्वालियर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 19000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलांन्यास और उद्घाटन किया।
जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूछा और उसे पूजा भी। 2014 से पहले कोई भी दिव्यांग शब्द को नहीं जानता था। लेकिन अब दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं हैं। उनके लिए ग्वालियर में स्पोर्ट सेंटर बनाया गया है। दुनिया में जहां भी दिव्यांगों के खेल की बात होगी तो वहां पर ग्वालियर का नाम जरूर लिया जाएगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मेला मैदान में कही।
टॉप-3 में एमपी को ले जाएंगे
पीएम मोदी ने ग्वालियर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए हैं। गवालियर, चंबल ने राष्ट्र रक्षा के लिए, हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं। ग्वालियर ने भाजपा की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है। बीते वर्षों में हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से देश के टॉप 10 राज्यों में लाई है और यहां से हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के टॉप 3 राज्यों में ले जाने का है। पीएम ने कहा- "इस साल दशहरा, धनतेरस और दिवाली से पहले करीब सवा दो लाख परिवार अपने नए घर में प्रवेश करेंगे।"
#WATCH मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/SfEFYByfu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते
हुए कहा कि आज पूरी दुनिया, भारत का गौरवगान कर रही है। आज दुनिया को भारत
में अपना भविष्य दिखता है। लेकिन जो लोग राजनीति में उलझे हुए हैं, जिन्हें
कुर्सी के सिवाय कुछ नहीं दिखता है उन्हें दुनिया में भारत का डंका बजना
अच्छा नहीं लगता। पीएम मोदी ने कहा- "मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर
सकते, जिनके पास न तो कोई नई सोच है न विकास का रोड मैप है इन लोगों का
सिर्फ एक ही काम है देश की प्रकृति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत, अपनी
नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं।"
सरकार की तारीफ
पीएम
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास विरोधी इन लोगों को देश
ने 6 दशक दिए थे, 60 साल कोई कम समय नहीं होता है। अगर 9 वर्षों में इतना
काम हो सकता है, तो 60 साल में कितना हो सकता है। उनके पास भी मौका था,
लेकिन वो नहीं कर पाए, ये उनकी नाकामी है। महिला आरक्षण को लेकर अपनी सरकार
की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने काह क पहले अनेक सरकारें आई गईं, हमारी
बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के झूठे वादे कर
बार-बार वोट मांगे गए। लेकिन ससंद में साजिश करके कानून बनाने से रोका गया।
लेकिन मोदी ने बहनों को गारंटी दी थी और आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक
सच्चाई बन चुका है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ग्वालियर में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का 'गृह प्रवेशम्' एवं ₹19,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास #विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ https://t.co/7948C0a88E
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 2, 2023