लखनऊ : पुलिस ने छापा मारकर किया हुक्का बार का खुलासा, 16 लोग हुए गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 13 May 2021 8:01:28

लखनऊ : पुलिस ने छापा मारकर किया हुक्का बार का खुलासा, 16 लोग हुए गिरफ्तार

बुधवार देर रात पुलिस ने कारवाई की थी जहां राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के पार्क रोड इलाके में लॉकडाउन के दौरान हुक्का बार और पार्टी का खुलासा किया जिसमें 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लग्जरी गाड़ियां, 16 से अधिक मोबाइल, 4 हुक्का चिलम और भारी मात्रा में फ्लेवर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, कैफे सीज कर दिया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक पार्क रोड चौकी क्षेत्र में एंपरर बीफ कैफे है। कैफे का मालिक फैजी कैसरबाग के मछली मोहाल का रहने वाला है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है। इस दौरान सलमान अपनी कैफे में आधी रात तक हुक्का बार चला रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने बुधवार रात 1:00 बजे छापा मारा। इस दौरान मौके से 16 लोग पकड़े गए। सभी कैफे के अंदर हुक्का पी रहे थे।

पकड़े गए लोगों में डालीगंज का सलमान मोती झील का फैजान, रामगंज ठाकुरगंज का मोहम्मद सलमान व मोहसिन कमाल, कैसरबाग बास रोड का शादाब, अमीनाबाद कसाईबाड़ा का शोएब कुरैशी, हुसैनाबाद ठाकुरगंज का मोहम्मद वकार चांद अली, एजाज रसूल, मोहम्मद वासिम, मोहम्मद इनाम, ठाकुरगंज के रस्तोगी नगर का वरुण अवस्थी, राजाजीपुरम का सूरज, सआदत गंज कॉलोनी का उस्मान, हसनगंज माधवगंज का मोहम्मद सलमान, मौसम गंज का मोहम्मद सलमान शामिल है।

ये भी पढ़े :

# देहरादून : कोविड मरीजों के मोबाइल चोरी करते थे अस्पताल के कर्मचारी, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

# भरतपुर: कोरोना मरीज की प्रॉपर्टी को लेकर अस्पताल में आपस में भिड़े परिवार के दो पक्ष, अंत में हुआ ये...

# श्रीगंगानगर : कोरोना संक्रमित पाए जाने से डिप्रेशन में आया युवक, डिग्गी में कूदकर दी जान

# सीकर : कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर शराब की ​दुकान पर कारवाई, शटर बंद कर पीछे की तरफ से बिक्री

# जोधपुर : कोरोना डर के बीच संवेदनाओं की हो रही मौत, नहीं मिला अज्ञात शव को अस्पताल ले जाने वाला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com