सीकर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा 11 साल से फरार इनामी बदमाश, हत्या कर चला गया था विदेश

By: Ankur Mon, 05 July 2021 10:30:09

सीकर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा 11 साल से फरार इनामी बदमाश, हत्या कर चला गया था विदेश

सीकर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसमें उनके हथ्ते 11 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश लगा हैं जो कि हत्या कर विदेश चला गया था। यह मामला रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या का था जिसमें तीन आरोपी पहले ही पकडे जा चुके हैं जिन्हें कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई हैं और यह चौथा बदमाश पुलिस से छिपने के लिए विदेश निकल गया था। लगातार फरार चलने को देखते हुए प्यारेलाल पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया। प्यारेलाल 5 महीने पहले चुपचाप आकर फतेहपुर के नए मकान में रहने लगा। इसकी जानकारी किसी को नहीं होने दी। लेकिन पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़ा गया प्यारेलाल हुड्डा फतेहपुर के गांगियासर का रहने वाला है। जिस पर गांव के ही ओमप्रकाश जाट की हत्या का आरोप था। ओमप्रकाश 22 जुलाई 2010 को घर से बहन के ससुराल जाने की कहकर निकला था। रात को करीब 11 बजे सूचना मिली कि उसकी लाश जातसर उदनसरी रोड पड़ी हुई है। फतेहपुर सदर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश को चाकूओं से बुरी तरह से गोदा गया था। मामले में पुलिस ने जांच एजेंसियों से पड़ताल करके जानकारी जुटाई। पता चला कि हत्या का आरोपी प्यारेलाल खाड़ी देश में पहुंच गया। यहां तक की इस बीच पासपोर्ट रिन्यू तक कराने के लिए नहीं आया। विदेश में रहकर ही उसने रिन्यूअल कराया था। करीब पांच साल पहले पत्नी के जरिए एक नई जगह नया मकान खरीदा था।

ये भी पढ़े :

# अलवर : बोरिंग चलाने को लेकर हुआ विवाद तो देवर ने कर डाली नींद में सो रही भाभी की हत्या

# बाड़मेर : युवक ने सुसाइड के लिए अपनाया अजीबोगरीब तरीका, बिजली लाइन से टच की लोहे की तार

# CBSE का बड़ा फैसला, शैक्षणिक सत्र को दो भागों में बांटा; साल में दो बार होगी परीक्षा

# पैपराजी के कैमरे में कैद हुई जैस्मिन भसीन, पीले रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आई एक्ट्रेस

# पाली : लॉकडाउन में काम बंद होने से कर्जे में डूबा युवक, तनाव में आकर झूला फांसी के फंदे पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com