केदारनाथ में PM मोदी ने पहनी 'चोला डोरा' ड्रेस, हाथ से बनाकर हिमाचल की महिला ने की थी गिफ्ट
By: Pinki Fri, 21 Oct 2022 09:46:25
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी खास माना जा रहा है। पीएम मोदी यहां 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। इस दौरान पीएम मोदी एक खास ड्रेस में दिखे। इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी वह हिमाचल की खास 'चोला डोरा' ड्रेस है। इसे हाल ही में एक महिला ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया था।
PM Modi performs puja at Kedarnath Temple
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/wMn5luxXvB#Kedarnath #PMModi pic.twitter.com/VVZjAX2cmi
महिला से किया था ये वादा
पीएम मोदी हाल ही में हिमाचल के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्हें एक महिला ने एक खास 'चोला डोरा' ड्रेस गिफ्ट की थी। इसे हिमाचल के चंबा में रहने वाली महिला ने हाथ से बनाया है। इस पर बहुत अच्छी हस्तकला है। पीएम मोदी को जब महिला ने ये ड्रेस गिफ्ट की थी, तो उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो इसे जरूर पहेंनेंगे। पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान ऐसा ही कुछ किया, उन्होंने महिला द्वारा गिफ्ट की गई ड्रेस को पहना।
बता दे, पीएम मोदी बद्रीनाथ में भी दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में 9।7 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। यह रोपवे गौरकुंड से शुरू होकर केदारनाथ धाम तक आएगा और आगामी 5 से 6 वर्षों में बनकर तैयार होगा। वे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।