5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे PM मोदी, परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

By: Pinki Wed, 03 Nov 2021 5:52:51

5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे PM मोदी, परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया हिया कि प्रधानमंत्री यात्रा के दौरान केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही वह श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्धाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साल 2013 में आई बाढ़ के चलते समाधि को नुकसान पहुंचने के बाद अब इसका फिर से निर्माण किया गया है।

इन परियोजनाओं का भी करेंगे उद्धाटन

बयान में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह बुनियादी ढांचे की उन परियोजनाओं का उद्धाटन भी करेंगे, जिनका काम पूरा हो चुका है। इन परियोजनाओं में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ एवं घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित भवन और मंदाकिनी नदी पर बने गरुण चट्टी पुल परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केदारनाथ का दौरा किया।

पीएम मोदी के इस दौरा का विरोध भी हो रहा है। तीर्थ पुरोहित उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने मोदी के दौरे का विरोध करने की चेतावनी भी दी है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री धामी आज केदारनाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने दर्शन करने के बाद तीर्थ पुरोहितों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल भी केदारनाथ धाम पहुंचे थे।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर: PM Modi सैनिकों संग मनाएंगे दीपावली, जवानों के साथ बांटेंगे खुशियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com