सर्वे में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, दांत चमकाने में मोटी रकम खर्च कर रहे ब्रिटेन के लोग

By: Ankur Mon, 17 May 2021 5:49:38

सर्वे में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, दांत चमकाने में मोटी रकम खर्च कर रहे ब्रिटेन के लोग

कोरोनाकाल के बाद से ही लोग अपनी सेहत को सुधारने में लगे हुए हैं और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा सेहत को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। लेकिन ब्रिटेन से एक हैरान करने वाला खुलासा सामने आया हैं जहां ब्रिटेन के लोग दांत चमकाने में मोटी रकम खर्च कर रहे हैं। दांतों की चमक फीकी ना पड़ जाए इसको लेकर वह लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। खासकर लंदन के लोग दांतों को लेकर बेहद संजीदा और गंभीर हैं। लंदन में साल भर में ढाई लाख से ज्यादा पूछताछ दांतों को चमकाने को लेकर की गईं है।

सबसे अहम बात यह कि ज्यादातर लोगों ने पूछा कि वे हॉलीवुड के सितारों की तरह दांत कैसे चमकाएं। भले ही इसके लिए उन्हें मोटी रकम क्यों ना चुकानी पड़े। एक निजी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन वाले दांतों को लेकर सबसे अधिक पूछताछ करते दिखे। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दांतों को चमकाने को लेकर साल भर में ब्रिटेन में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने जानकारी जुटाई है। इनमें से एक चौथाई, यानी 25% अकेले लंदन में पूछताछ की गई, जबकि बर्मिंघम के लोग दूसरे स्थान पर रहे। वहां 34,000 लोगों ने पूछताछ की।

मैनचेस्टर में भी शरीर संवारने के लिए लोग उत्सुकवहीं मैनचेस्टर और लिवरपूल के लोगों में भी दांतों को संवारने और शरीर को सुडौल बनाने में दिलचस्पी दिखी। ब्रिस्टल, मैनचेस्टर और लिवरपूल में इस विषय को लेकर 19,200 लोगों ने पूछताछ की गई। हालांकि शेफील्ड के लोग दांतों को चमकाने को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिखे। यहां के लोगों ने अपने दांतों को मोतियों की तरह सफेद बनाने को लेकर ज्यादा उत्सुकता दिखाई।

ये भी पढ़े :

# अगस्त-दिसंबर के बीच 2 अरब वैक्सीन डोज, सरकार के इस दावे पर वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने जताई शंका, कही ये बात

# सिंगापुर: कोरोना का नया वेरिएंट बच्चों को बना रहा अपना शिकार, स्कूलों को तुरंत बंद करने के आदेश

# यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन रूटों पर 34 ट्रेनों का किया विस्तार

# युवाओं को कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान देश में सबसे आगे, लगा 7 लाख लोगों को टीका

# चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' का राजस्थान में दिखने लगा असर, डूंगरपुर जिले में जबर्दस्त आंधी-तूफान और बारिश का दौर शुरू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com