कोरोना से बचने के लिए कराया गया हवन! लोग बोले बचने के लिए पुरानी पद्धति की ओर ही लौटना होगा

By: Ankur Sat, 15 Jan 2022 2:43:26

कोरोना से बचने के लिए कराया गया हवन! लोग बोले बचने के लिए पुरानी पद्धति की ओर ही लौटना होगा

देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा लाखों में आ रहा हैं। बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कुछ लोग इसके वैक्सीन के अलावा दूसरे तरीके भी ढूँढ रहे हैं ताकि कोरोना से बचा जा सके। मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर कुंडल में कोरोना से बचने के लिए हवन किया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि पिछले दो साल से देश कोरोना की चपेट में है। लेकिन साइंस बीमारी पर काबू नहीं पा सका है। हमे अब साइंस पर भरोसा नहीं है। ऐसे में हमे अपने पुराने पद्धति की ओर ही लौटना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी दवा सीमित स्थान एवं सीमित व्यक्तियों को ही बीमारियों से बचा सकता है। लेकिन यज्ञ की वायु तो सर्वत्र पहुंचती है और प्राणियों की भी सुरक्षा करती है।

दरअसल, इस दौरान मौके पर कई लोग जुट गए। वहीं, हवन करने के दौरान भारतीय गरीबराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ दीपक ने बताया कि जिस तरह से देश में कोरोना के हालात हैं यह साफ जाहिर करता है कि मेडिकल सिस्टम कोरोना के तीसरे वेरिएंट को हराने में पूरी तरह असमर्थ है। उसी को देखते हुए पार्टी के प्रबंध समिति के लोगों ने यह निर्णय लिया कि भगवान के नाम पर एक हवन कराया जाए। उन्होंने बताया कि हवन का आध्यात्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व है। हवन द्वारा जो शक्तिशाली तत्व वायुमंडल में फैलाए जाते हैं, उनसे हवा में घूमते हुए असंख्य रोग कीटाणु सहज ही नष्ट हो जाते हैं। साधारण रोगों एवं महामारी से बचने का यज्ञ एक सामूहिक उपाय है।

ये भी पढ़े :

# अंबाला : वोडाफोन का कर्मचारी बन शातिर ने किया फोन, KYC वेरिफाई के नाम पर ली जानकारी, खाती से उड़ाए 1 लाख रुपए

# YouTube पर इस वीडियो ने बनाया रिकॉर्ड, देखा गया 1000 करोड़ से ज्यादा बार

# रेलवे NTPC का रिजल्ट हुआ जारी, 1773 पदों के लिए 35488 का चयन, द्वितीय चरण की परीक्षा 14 से 18 फरवरी

# VIDEO: इंसानी बालों से बना डाली दुनिया की सबसे बड़ी गेंद, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

# जयपुर : दिवाली जैसी रही मकर संक्रांति की रात, आसमान में देखने को मिली आतिशबाजी और विशिंग लैंप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com