कश्मीर की 3 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी PDP, जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेंगे: महबूबा मुफ्ती
By: Rajesh Bhagtani Sun, 07 Apr 2024 3:38:15
जम्मू। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर की सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, लेकिन जम्मू में वे कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देंगी। रविवार (7 अप्रैल) को पार्टी ने ऐलान किया कि वो अनंतनाग सीट से मैदान में उतरेंगी। महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि वहीद पारा श्रीनगर और फैयाज मीर बारामुला से मैदान में होंगे। वहीद पारा पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष हैं, वहीं मीर फैयाज पूर्व राज्यसभा के सदस्य हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हम कश्मीर की सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस का जम्मू में समर्थन करेंगे। हमने कश्मीर में भी गठबंधन की कोशिश की और सीटों की घोषणा के लिए फारूक अब्दुल्ला को अधिकृत किया था। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के सार्वजनिक ऐलान की वजह से हमें चुनावी मैदान में आने के लिए मजबूर होना पड़ा।"
इसके साथ ही उन्होंने कहा. "मैं सभी लोगों से अपील करती हूं चाहे वो कश्मीरी हों, गुज्जर हों, बकरवाल हों या पहाड़ी हों, वो हमारा समर्थन करें। हमने कश्मीर के स्थिति को प्रमुखतार से रखा है और जिस तरह के दबाव
एजेंसियों के जरिए बढ़ा है। अत्याचार एक नॉर्म बन गया है और हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा।"
।पीडीपी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि भले ही कांग्रेस उनका समर्थन करे या न करे, उन्हें लोगों और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं
पर पूरा भरोसा है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस से भी समर्थन की अपील की।