बिहार में कहर बरपा रही कुदरत, बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Sept 2022 09:11:10
बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली भी कहर ढाह रही है। सोमवार को बिहार में बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 8 बच्चे समेत आधा दर्जन लोग झुलस भी गए हैं।
बिजली गिरने की घटना में जहां अररिया और पूर्णिया में 4-4 लोगों की मौत हुई है वहीं सुपौल में 3, सहरसा, बांका और जमुई में 2-2 लोगों की मौत हुई है। रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ीगोला के धरहरा में पुराने शिव मंदिर के गुंबद पर अचानक बिजली गिर गई। इस घटना में मंदिर के गुंबद में दरारे नहीं पड़ीं लेकिन मंदिर से धुंआ निकलने लगा।
स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में इस दृश्य को कैद किया। बताया जाता है कि यह शिव मंदिर काफी पुराना है। मंदिर के गुम्बद से धुंआ निकलता हुआ देख बहुत से लोग इकट्ठा हो गए।