पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, सिंध में 2 पैसेंजर ट्रेनें टकराईं, 30 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा घायल

By: Pinki Mon, 07 June 2021 09:13:40

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, सिंध में 2 पैसेंजर ट्रेनें टकराईं, 30 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में सोमवार सुबह दो ट्रेनों के आपस में भिड़ने से एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हादसे में करीब 30 लोगों के मारे जाने की खबर है और 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रेती और डहारकी के बीच यह भिड़ंत सर सैयद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस के बीच हुई। हादसा घोटकी के पास रेती और डहारकी रेलवे स्टेशन के बीच तड़के 3:45 बजे हुआ। अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी। हादसा सुबह 3:30 से 4 के बीच हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं। इससे सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई। इस कारण बोगियों को काफी नुकसान हुआ।पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ट्रेनों की 8 बोगियां पटरी से उतर गईं।

हादसे के बाद चार घंटे तक ऑफिसर मौके पर नहीं पहुंचे। देर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया है। बोगियों को गैस कटर से काटकर फंसे हुए यात्रियों को निकाला जा रहा है। उन्हें नजदीकी गांवों से पहुंची ट्रैक्टर-ट्राली से अस्पताल ले जाया जा रहा है। हादसे की वजह से इस रूट की ज्यादातर गाड़ियों की आवाजाही पर असर हुआ है।

ये भी पढ़े :

# पैसों के पीछे भागते हैं इन 4 राशि के लोग, भौतिक चकाचौंध ही सबकुछ

# भूलकर भी घर में ना लगाएं इस तरह की तस्वीरें, बनती हैं परेशानियों का कारण

# बढ़ रहा वजन करने लगा है तंग...आज से ही इन प्रोटीनयुक्त चीजों को डाइट में करें शामिल

# कचरा समझकर न फेंकें पपीते के बीज, पाए जाते हैं कई बीमारियों को खत्म करने वाले गुण, देखें...

# सिंगल रहने का मतलब मौजां ही मौजां! ये हैं सिक्के के दोनों पहलू, तय करें क्या सही क्या गलत...

# भारत में मिला कोरोना का एक और खतरनाक वेरिएंट, रिपोर्ट में दावा - 7 दिन में घटा देता है वजन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com