'ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत' वाले बयान पर सफाई देते हुए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। संबित पात्रा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र के जवाब पर तीन चीजें ध्यान देने योग्य हैं। पहला केंद्र कहती है कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है। दूसरा केंद्र कहती है कि हम सिर्फ राज्यों द्वारा मिले डेटा को संग्रहित करते हैं और तीसरा सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है, जिसके आधार पर राज्य कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें।
संबित पात्रा ने कहा कि इसी स्तिथि में किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मौत पर कोई आंकड़ा नहीं भेजा। किसी राज्य ने यह नहीं कहा कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर मौत हुई है।
There are 3 things one must pay attention to in the reply given by the Govt. Centre says that Health is a State/UT subject. It says that it just collects the data sent by States/UTs, it doesnt generate data: Sambit Patra, BJP on Centres reply on deaths due to shortage of oxygen pic.twitter.com/IMnKts6YvB
— ANI (@ANI) July 21, 2021
संबित पात्रा ने कहा विपक्ष ने चाहे महामारी, चाहे वैक्सीन का विषय हो हर विषय में झूठ बोलना, हर विषय में भ्रम फैलाना और हर विषय में लोगों को बरगलाना का काम किया है।
संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान झूठ बोला। हालांकि, उनका झूठ समय रहते पकड़ा गया। हाई कोर्ट में दाखिल एक रिर्पोट के मुताबिक दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि गंभीर हालत होने के कारण इन मरीजों की मौत हुई थी। उन्होंने पूछा की क्या उनकी सरकार ने केंद्र को दिए गए आंकड़ों में एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से दिखाई।
न्यायाधीशों के सामने महाराष्ट्र सरकार ने माना है कि किसी प्रकार से कोई मौत ऑक्सीजन के कारण नहीं हुई है।
संबित पात्रा ने कहा, छत्तीसगढ़ जहां कांग्रेस की सरकार है वो खुद कह रही है कि हमारे राज्य में एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है।
संबित पात्रा ने कहा विपक्ष की तरफ से किसी भी राज्य में कोरोना की मौत के कारणों में ऑक्सीजन की कमी नहीं लिखा गया था। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कोरोना काल के दौरान केवल भ्रम फैलाने का काम किया है।
आपको बता दे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में मंगलवार को कहा गया कि कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से एक भी मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेश ने यह नहीं बताया कि कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। केंद्र के इस बयान के बाद से ही विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ बयान जारी करना शुरू कर दिया है।