हमारी सरकार स्थिर है, गिर नहीं सकती, सिद्धारमैया ने खारिज किया भाजपा का दावा

By: Rajesh Bhagtani Tue, 31 Oct 2023 5:21:46

हमारी सरकार स्थिर है, गिर नहीं सकती, सिद्धारमैया ने खारिज किया भाजपा का दावा

बेंगलुरु। कर्नाटक के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने सोमवार (30 अक्टूबर) को कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के साथ वैसा ही होगा, जैसा महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के साथ हुआ था। रमेश जारकीहोली के इस बयान के बाद कर्नाटक के सियासी गलियारों में फिर से खलबली मचती दिख रही है। कांग्रेस सरकार के गिरने के दावे के बाद हलचल मची हुई है। हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रमेश जारकीहोली के इस दावे को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और गिर नहीं सकती। गौरतलब है कि भाजपा नेता ने दावा किया था कि डीके शिवकुमार की वजह से सिद्धारमैया की सरकार गिरेगी।

गौरतलब है कि जारकीहोली ने सोमवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज किया था कि 2019 में जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने वाले एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को रिश्वत की पेशकश कर रहे हैं।

पहले कांग्रेसी थे जारकीहोली

ज्ञातव्य है कि भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली पूर्व में कांग्रेस से जुड़े थे और चार साल पहले गठबंधन सरकार के गिरने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी ‘ऑपरेशन लोटस’ के बारे में बात नहीं की है’, इसके बजाय, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार की ‘ड्रामा कंपनी’ इस बारे में बात कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com