बांसवाड़ा : तीन दिन बाद फिर मिला एक कोरोना संक्रमित, दो लोगों की गई जान

By: Ankur Wed, 16 June 2021 10:30:47

बांसवाड़ा : तीन दिन बाद फिर मिला एक कोरोना संक्रमित, दो लोगों की गई जान

कोरोना का कहर अब थम सा गया हैं जहां बांसवाड़ा में तीन दिन बाद फिर एक कोरोना संक्रमित मिला हैं। मंगलवार काे 732 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट में यह एक संक्रमित पाया गया। यहां बड़ाेदिया क्षेत्र की एक 60 वर्षीय महिला है। लेकिन चिंता की बात यह रही कि दो लोगों की जान चली गई। पीएमओ डाॅ. रवि उपाध्याय ने बताया कि लाेहारिया निवासी 40 वर्षीय युवक और पीपलखूंट प्रतापगढ़ निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग ने दम ताेड़ दिया। दाेनाें ही सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती थे।

काेराेना के लगातार घटते मामलाें की वजह से एमजी अस्पताल में काेराेना उपचार के लिए अधिग्रहित वार्डाें में भी भर्ती राेगियाें की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 11925 पॉजिटिव में से 11760 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इधर, एमजी अस्पताल में काेराेना के लिए अधिग्रहित वार्डाें में मंगलवार काे भर्ती दाे राेगियाें ने दम ताेड़ दिया।

राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना सिमटता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा गिरता जा रहा हैं और तीन महीने बाद एक दिन में मिलने वाले संक्रमितो की संख्या 200 से नीचे पहुंची हैं। बीते दिन राज्य में कुल 172 केस आए है, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीँ राज्य में मंगलवार को 1006 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5619 रह गया हैं। राज्य की अब तक की स्थिति देखे तो कुल 9.50 लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जबकि 9.35 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो गए। वहीं 8856 लोगों की अब तक इस बीमारी से जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियाें में और ढील दी है।

ये भी पढ़े :

# कंट्रोल में आ रहा कोरोना, बीते 15 दिनों में एक्टिव केस में 10 लाख से ज्यादा की आई गिरावट

# बीकानेर : अंतिम पड़ाव में नजर आ रहा कोरोना, दिनभर में मिले महज 12 संक्रमित

# गुजरात: तेज रफ्तार ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, 10 की मौत; सभी एक ही परिवार के

# राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा, 33 में से 13 जिलों में कोई मरीज नहीं

# टीकाकरण के नियम में हुआ बदलाव, अब कोविन पर रजिस्‍ट्रेशन जरूरी नहीं, सीधे सेंटर जाकर लगवा सकते है वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com