जिले में कोरोना की स्थिति सामान्य नजर आ रही हैं जहां बुधवार को 535 सैंपलों में सिर्फ एक नया पॉजिटिव रोगी मिला है। वहीं एक रोगी ठीक भी हुआ। अब केवल 13 एक्टिव केस रह गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.61 प्रतिशत तक पहुंच गई है। सीएमएचओ कप्तान सिंह के मुताबिक कोरोना जांच के लिए अब तक 3 लाख 44 हजार 126 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 19567 संक्रमित निकले हैं। वहीं 259 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 19295 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव
कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।