लखनऊ पहुंची कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज, अब सोमवार से 18 जिलों में लगेगी युवाओं को वैक्सीन

By: Ankur Sat, 08 May 2021 8:49:34

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज, अब सोमवार से 18 जिलों में लगेगी युवाओं को वैक्सीन

कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश के हालात बिगड़े हैं जिसकी वजह से सख्ती बरती गई हैं। इस बीच वैक्सीन की कमी की वजह से युवाओं को अभी तक सिर्फ सात जिले में ही वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन आज शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज लखनऊ पहुंच गई। जिसके बाद सोमवार से 18 जिलों में 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले ही दिनों देश में वैक्सीन तैयार कर रहीं कोविशील्ड और कोवैक्सिन की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया था। इसके लिए एडवांस पेमेंट भी की जा चुकी है।

अभी तक केवल टॉप-7 संक्रमित जिलों लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और बरेली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब 10 मई से अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्धनगर में टीकाकरण होगा। योगी सरकार ने अगले दो से तीन महीने के अंदर प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा आबादी तक वैक्सीन पहुंचाने का खाका तैयार किया है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, अगले 7 से 10 दिनों के अंदर 10 लाख से ज्यादा डोज और मिल जाएगी। ये डोज राज्य सरकार अपनी तरफ से मंगवा रही है। इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पहले की तरह मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।

ये भी पढ़े :

# लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, लोगों से की सहयोग की अपील

# दिल्ली में 860 करोड़ की हेरोइन के साथ दंपति गिरफ्तार

# भरतपुर : अपने घर पहुंचने के चक्कर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 10 से नहीं चलेगी रोडवेज बस

# दौसा : रविवार से 19 केंद्रों पर शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

# भरतपुर : संदिग्ध परिस्थियों में हुई महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर लगे दहेज के आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com