कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में शुरू हो गया हिजाब पर विवाद, बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को नही मिली कॉलेज में एंट्री

By: Ankur Fri, 11 Feb 2022 4:38:07

कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में शुरू हो गया हिजाब पर विवाद, बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को नही मिली कॉलेज में एंट्री

कर्नाटक में उठा हिजाब का विवाद इस चुनावी रण में पूरे देशभर में पहुंच चुका हैं। इस विवाद का एक नजारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी देखने को मिला जहां शुक्रवार को चाकसू के एक कॉलेज में छात्राएं बुर्का पहनकर पहुंची थी जिन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मामला कस्तूरी देवी कॉलेज से जुड़ा हैं। छात्राओं को देख प्रबंधन ने कॉलेज यूनिफॉर्म पहनकर आने की बात कही। इसपर छात्राएं नाराज हो गईं और विरोध शुरू कर दिया। छात्राओं ने अपने परिजनों को भी कॉलेज बुला लिया। वहीं, विवाद बढ़ने के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। चाकसू पुलिस थाने के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बुर्का-हिजाब पहनने को लेकर पूरा विवाद हुआ था लेकिन अब मामला पूरी तरह शांत है।

शुक्रवार सुबह चाकसू में कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंच गई। कस्तूरबा कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को मुख्य भवन में प्रवेश देने से मना कर दिया और कॉलेज यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा। नाराज छात्राओं ने हिजाब पहनकर ही कॉलेज में एंट्री देने की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने मुख्य भवन का गेट बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजन और ग्रामीणों ने हिजाब में ही छात्राओं को प्रवेश देने की मांग की, लेकिन कॉलेज प्रबंधन नहीं माना। कॉलेज पहुंची छात्राओं ने कहा कि भारत के संविधान में सभी वेशभूषा को मान्यता दी गई है। ऐसे में हमारे धर्म के लिबास को पहनने से किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कुछ सांप्रदायिक लोग बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। वहीं, इस पूरे मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।

ये भी पढ़े :

# उर्फी जावेद ने बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर ढाया कहर, तस्वीरों से नजरे हटाना हुआ मुश्किल

# हरियाणा : शातिर ने रिश्तेदार बनकर किया कॉल और भेजा पेटीएम का लिंक, क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से कटे लाख रूपये

# सिरसा : क्षत-विक्षत हालत में मिला भ्रूण, नोंच रहे थे कुत्ते, जांच में जुटी पुलिस

# गाजियाबाद : नहर में गिरी शादी से लौट रहे तीन दोस्तों की कार, तड़पकर हुई तीनों की मौत

# सरेआम Oops Moment का शिकार हुई अभिनेत्री, हवा की वजह से उड़ गई दीपिका सिंह की फ्रॉक; VIDEO

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com