नॉर्वे : पुलिस ने प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग पर ठोका जुर्माना, किया था कोविड-19 नियमों का उल्लंघन

By: Ankur Sat, 10 Apr 2021 10:33:56

नॉर्वे : पुलिस ने प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग पर ठोका जुर्माना, किया था कोविड-19 नियमों का उल्लंघन

कोरोना पूरी दुनिया में फैला हुआ हैं और आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए सभी सरकारों द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं और इसकी गाइडलाइन से जुड़े नियमों की पालना कराई जा रही हैं। कोरोना के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर जुर्माने और सख्त सजा का प्रावधान है। इसका एक अद्भुद नजारा देखने को मिला नॉर्वे में जहां पुलिस ने प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना ठोका हैं।

नॉर्वे की पुलिस ने 9 अप्रैल को बताया कि पीएम एर्ना सोलबर्ग ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के लोगों को इकट्ठा किया था। इसलिए एर्ना सोलबर्ग पर कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री के पति ने भी कानून तोड़ा है लेकिन उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया। जिस रेस्टोरेंट में जश्न हुआ था, उसने भी उल्लंघन किया है लेकिन उस पर भी जुर्माना नहीं लगा।

पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में जुर्माना नहीं लगाया जाता, लेकिन क्योंकि प्रधानमंत्री प्रतिबंध लगाने के काम में सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, इसलिए उन पर भी हमें जुर्माना लगाना पड़ा। पुलिस प्रमुख ने जुर्माने को जायज ठहराते हुए कहा, कानून सबके लिए एक जैसा है, लेकिन सब कानून की नजरों में एक नहीं हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, पिछले महीने अपने 60वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने माफी मांगी थी। इस कार्यक्रम में परिवार के 13 सदस्य शामिल हुए थे। सरकार ने देश में 10 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है।

ये भी पढ़े :

# India Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.45 लाख नए केस, 794 लोगों की मौत

# MI vs RCB : कोहली ने की जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत, हर्षल ने लिए पांच विकेट

# महाराष्ट्र: अहमदनगर से सामने आई डराने वाली तस्वीरें, अमरधाम श्मशान घाट में एक दिन में 42 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, 6 को एक के ऊपर एक रखकर जलाया गया

# किशनगढ़ : 37 साल पहले लूटा था ट्रक का टायर, पकड़ा गया एक आरोपी, दूसरे की मौत को हो चुके 2 साल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com