उत्तर कोरिया ने ठुकराई अमेरिका की तरफ से वार्ता की पेशकश, कही यह बड़ी बात

By: Ankur Fri, 19 Mar 2021 12:20:28

उत्तर कोरिया ने ठुकराई अमेरिका की तरफ से वार्ता की पेशकश, कही यह बड़ी बात

उत्तर कोरिया और अमेरिका का रिश्ता हमेशा से ही तीखी बहस का मुद्दा रहा हैं जहां दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे को लेकर कई बयान आते हैं। इस बीच अमेरिका की तरफ से वार्ता की पेशकश की गई थी जिसे उत्तर कोरिया ने ठुकरा दिया हैं और गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका की तरफ से वार्ता की पेशकश को तब तक नजरअंदाज करता रहेगा जब कि कि वह हमारे देश के प्रति शत्रुतापूर्ण नीतियों को खत्म नहीं करता है। उत्तर कोरिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वाशिंगटन ने कहा था कि उसने प्योंगयांग से विभिन्न माध्यमों से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन बदले में कोई जवाब नहीं मिला।

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री चो सोन हुई की ओर से यह बयान दक्षिण कोरिया और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों और रक्षा प्रमुखों के बीच सियोल में होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले आया है। यह संयुक्त बैठक उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए पांच वर्षों में पहली बार होने जा रही है। उन्होंने सरकारी मीडिया के हवाले से कहा, हमें ऐसा नहीं लगता है कि अमेरिका के टालने वाले रवैये पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत है। हम अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। इसलिए हम भविष्य में भी अमेरिका की तरफ से बातचीत के लिए होने वाली किसी भी कोशिश को नजरअंदाज करेंगे।

ये भी पढ़े :

# हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया शख्स, पास में ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का घर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com