सीनेट हॉल का लोकार्पण करते हुए स्टेज पर गिरे नीतीश कुमार

By: Rajesh Bhagtani Tue, 05 Sept 2023 10:18:47

सीनेट हॉल का लोकार्पण करते हुए स्टेज पर गिरे नीतीश कुमार

पटना। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के गवर्नर राजेंद्र आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। इस दौरान सीएम नीतीश PU नए सीनेट हॉल के लोकार्पण एवं टीचर्स सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां सीएम जब स्टेज पर पहुंचे तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वो स्टेज पर लड़खड़ाकर गिर गए। जैसे ही नीतीश नीचे गिरे वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया। गनीमत रही कि वो घायल नहीं हुए। इसका घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

साथ में मौजूद थे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर


पटना यूनिवर्सिटी में सीनेट हॉल के उद्घाटन के दौरान जब यह घटना हुई तो बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर भी स्टेज पर ही मौजूद थे।स्टेज के एक तरफ गवर्नर खड़े थे और दूसरी तरफ नीतीश कुमार चलते हुए जा रहे थे। जैसे वो किनारे पर पहुंचे उनका पैर फिसल गया और वो गिर पड़े। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला फिर नीतीश कुमार उठकर खड़े हुए फिर PU सीनेट हॉल का उद्घाटन किया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com