जोधपुर : हैवानियत का वीभत्स नजारा देख कांप उठेगा दिल, गड्ढा खोदकर नवजात को मिट्टी में दबाया

By: Ankur Fri, 30 July 2021 2:30:43

जोधपुर : हैवानियत का वीभत्स नजारा देख कांप उठेगा दिल, गड्ढा खोदकर नवजात को मिट्टी में दबाया

शहर में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें इंसान में हैवानियत देखने को मिली। यह मामला गुरुवार को सेखाला क्षेत्र के भालू राजवा गांव में सामने आया हैं जहां गड्ढा खोदकर नवजात बेटी को मिट्टी में दबा दिया गया। बच्ची के गले को छोड़ बाकी शरीर पर मिट्टी में दबाया गया था। बच्ची का पता धोरों में बकरियां चराते कुछ बच्चों को चला जो कि बच्ची की आवाज सुन बिलखती नवजात के पास पहुंचे थे। इससे बच्चे घबरा गए और दौड़कर ढाणियों में गए और लोगों को बताया। ग्रामीण आए और बच्ची को गड्ढे से निकालकर अस्पताल लाए। स्थानीय चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी है। घटना गुरुवार दोपहर की भालू राजवा के चन्दूड़ी नाडी के पास की है। यहां सुथारों के खेत में रेतीले टीलों के किनारे बच्ची को आधी दफनाई हुई स्थिति में देखकर बकरियां चराने वाले बच्चों ने ग्रामीण शैतानसिंह, बाग सिंह व उप सरपंच मगला राम विश्नोई को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर केतू कलां अस्पताल पहुंचाया। वहां मेल नर्स उम्मेदसिंह राठौड़ व सीएसओ पंकज कुमार उपचार किया। उन्होंने बताया कि बच्ची करीब पांच घंटे पहले जन्मी है। वजन 2 किलो है। कम वजन का कारण प्रीमेच्योर डिलेवरी है। उसके सांस लेने में तकलीफ है। यहां डॉक्टरों ने चेकअप व प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से जोधपुर रेफर किया। वहीं, शेरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और नवजात की मां की तलाश शुरू की।

ये भी पढ़े :

# CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 99.37% स्टूडेंट्स हुए पास

# पाली : बेटी के यहां गई हुई थी वृद्धा और पीछे से चोरों ने किया घर को साफ, टूटे ताले तक ले गए बदमाश

# उत्तराखंड बोर्ड कल करने जा रहा 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा, यहां जारी होगा परिणाम

# हिसार: मोमबत्ती की हत्या के आरोप में भालू को मिली उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 10 हजार जुर्माना भी लगाया

# श्रीलंका दौरा : क्रुणाल के बाद चहल-गौतम भी आए पॉजिटिव, सीरीज हार से आहत कप्तान धवन ने कहा...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com