अभी भी जिंदा हैं इंसानियत! ठेले पर मिली नवजात को पार्षद मां ने पिलाया अपना दूध, सुधर रही बच्ची की तबीयत

By: Ankur Fri, 18 Feb 2022 1:36:50

अभी भी जिंदा हैं इंसानियत! ठेले पर मिली नवजात को पार्षद मां ने पिलाया अपना दूध, सुधर रही बच्ची की तबीयत

राजस्थान के झुंझुनू में 8 फरवरी को एक ठेले पर 2 दिन की नवजात मिली थी जिसकी तबियत खराब थी। फ्रूट का ठेला लगाने वाले जावेद ने सुबह करीब साढ़े सात बजे बच्ची को अपने ठेले पर देखा और आसपास के लोगों के साथ उसे बीडीके अस्पताल पहुंचाया। मां का दूध उपलब्ध नहीं होने के कारण से अस्पताल का स्टाफ उसे फार्मूला दूध पिला रहा था। बेहतर इलाज के लिए बच्ची को मां के दूध की जरूरत थी, इसलिए डॉक्टरों ने हाल ही में मां बनीं महिलाओं से इसकी अपील की थी। इस पर 22 साल की महिला ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए 27 दिन पहले खुद मां बनी पार्षद हीना कौशर अस्पताल पहुंच गईं और बच्ची को अपना दूध पिलाया। बच्ची अब बीमारियों से बेहतर तरीके से लड़ पा रही है।

कौशर झुंझुनूं शहर के वार्ड 16 से पार्षद हैं। तकरीबन एक महीने पहले ही वह खुद भी मां बनी हैं। उनका बेटा अभी 27-28 दिन का है। नवजात को दूध पिलाने वाली हीना कौशर पहली बार कांग्रेस से पार्षद बनी हैं। उनके परिवार का स्क्रैप का बिजनेस है। 22 साल की पार्षद हीना कौशर को अखबार के जरिए सूचना मिली थी कि मासूम बच्ची लावारिस मिली है, जो बीडीके अस्पताल में भर्ती है। बच्ची 24 से 48 घंटे पहले जन्मी थी। उसके लिए प्रसूताओं से दूध पिलाने की अपील की गई थी। ऐसे में हिना अस्पाताल पहुंचीं और मां का फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि आगे भी जब-जब बच्ची को मां के दूध की जरूरत होगी, वह अस्पताल आ जाएंगी।

ये भी पढ़े :

# कुमार विश्वास के दावों पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हो सकता है हास्य कविता की हो वह तो कवि है, कुछ भी कह देता है, नेता सीरियसली ले गए

# Mouni Roy की टीवी पर वापसी, 'Dance India Dance Little Masters 5' के प्रोमो में जमकर डांस करती आई नजर

# राजस्थान: जयपुर-सीकर में सुबह 8 बजे हिली धरती, 3.8 तीव्रता के भूकंप से घबराए लोग

# Kapil Sharma के हाथ लगी नंदिता दास की नई फिल्म, Ram Charan की अपकमिंग मूवी 350 करोड़ में बिकी

# अस्पताल जाकर Hrithik Roshan ने किया ऐसा काम, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com