आज से वैक्सीनेशन पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव, अब 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए नहीं लेनी होगी CoWIN से अपॉइंटमेंट

By: Pinki Mon, 21 June 2021 10:38:15

आज से वैक्सीनेशन पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव, अब 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए नहीं लेनी होगी  CoWIN से अपॉइंटमेंट

देशभर में आज सोमवार से नई वैक्सीनेशन पॉलिसी लागू हो गई है। नई पॉलिसी के तहत अब 18 से 44 उम्र वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए कोविन (CoWIN) पोर्टल से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। लोग सीधे वैक्‍सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के जरिए 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। अभी तक केंद्र 44 वर्ष से ऊपर वालों को फ्री में वैक्सीन लगा रही थी। माना जा रहा है कि नई पॉलिसी की वजह से देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ेगी, क्योंकि कई राज्यों की शिकायत थी कि उन्हें वैक्सीन कम मात्रा में मिल रही है। निर्माता कम्पनियों से वैक्सीन का कोटा नही मिल पा रहा था लेकिन अब वैक्सीन की खरीद से लेकर इसके वितरण की जिम्मेदारी सीधे केंद्र के पास होगी।

निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की रेट तय

नई पॉलिसी में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि अब निजी अस्पताल कोरोना वैक्सीन की मनमानी कीमत नहीं वसूल सकते है। पॉलिसी में प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की अधिकतम रेट तय कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा तय रेट के अनुसार अब निजी अस्पताल 780 कोविशील्ड की एक डोज के लिए स्पुतनिक के लिए 1145 और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपए से अधिक नहीं ले सकेंगे

वैक्सीन सप्लाई के लिए तय किया पैमाना

केंद्र सरकार ने नई वैक्सीनेशन पॉलिसी में टीके की सप्लाई के लिए भी कुछ पैमाने तय किए हैं, जिसमें राज्य की आबादी, कोरोना संक्रमण के फैलाव की स्थिति, वैक्सीनेशन प्रोग्राम की प्रोग्रेस और वैक्सीन की बर्बादी का ध्यान रखा जाएगा। 75% टीका वैक्सीन निर्माता कंपनियों से केंद्र खरीदेगी और बाकी 25% कम्पनियां निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेच सकेंगी। सोमवार से केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू होगी।

अब तक लगे कोरोना के 27.62 करोड़ टीके

स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 27 करोड़ 62 लाख लोगों को कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं। जिसमें 30,39,996 खुराक रविवार को ही लगाई गई हैं।

ये भी पढ़े :

# पिछले 24 घंटे में 52,956 नए कोरोना मरीज मिले, 88 दिन बाद सबसे कम आंकड़ा; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 7 लाख से कम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com