नेपाल में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भारत को भी पीछे छोड़ सकता हैं मौतों का आंकड़ा

By: Ankur Sat, 08 May 2021 5:28:59

नेपाल में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भारत को भी पीछे छोड़ सकता हैं मौतों का आंकड़ा

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर का सामना कर रही हैं जिसने कोहराम मचाते हुए दुनियाभर में 15.8 करोड़ लोगों को संक्रमण की चपेट में लिया और इससे करीब 32.9 लाख मौत दर्ज की गई हैं। भारत के हालात दिनों-दिन बिगड़ रहे हैं जहां हर दिन करीब 4 लाख मामले सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों की बदौलत भारत में अबतक करीब 2.19 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2.38 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पड़ोसी देश नेपाल के हालात भी लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जहां से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।नेपाल में महामारी बेकाबू हो गई है। हालात इतने बिगड़ रहे हैं कि विशेषज्ञों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वक्त रहते इसे कम नहीं किया गया तो भारत को भी पीछे छोड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते गुरुवार को 8,659 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 58 लोगों की मौत हो गई है। ऐसा पहली बार हुआ जब देश में दैनिक मामले आठ हजार से ज्यादा आए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नेपाल में कोरोना से हालात हर रोज खराब होते जा रहे हैं। राजधानी काठमांडू से लेकर एवरेस्ट बेस कैंप तक संक्रमण ने तांडव मचा रखा है। नेपाल में एक महीने पहले 100 मामले सामने आए थे और अब यह बढ़कर 8600 तक पहुंच गया है। नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से लोग काफी डरे और सहमे हैं। उन्हें इस बात का भय है भारत के मुकाबले नेपाल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। यहां पर डॉक्टरों की भी कमी है। ऐसे में कोरोना विस्फोट होने पर जान बचाना भी भारी पड़ जाएगा।

ये भी पढ़े :

# ग्रामीण भारत पर पड़ी कोरोना के दूसरी लहर की चौगुनी मार, मौत और संक्रमण के आंकड़े बेहद भयावह

# बेरोजगारी का सामना कर रहा अमेरिका, अप्रैल में 10 लाख के मुकाबले मिली सिर्फ 2.66 लाख नौकरियां

# अर्जेंटीना : कोरोना की तबाही के बीच स्थगित किए गए मध्यावधि चुनाव, टीकाकरण के बाद होगा मतदान

# चीन की सिनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन को WHO ने दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

# UP में दिखा लॉकडाउन का असर, एक हफ्ते में ही घटे 50 हजार एक्टिव केस; बढ़ाई जा सकती हैं पाबंदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com