मुंबई में भारी बारिश का कहर, देखते ही देखते जमीन में धंसी कार, वीडियो वायरल

By: Pinki Sun, 13 June 2021 5:24:43

 मुंबई में भारी बारिश का कहर, देखते ही देखते जमीन में धंसी कार, वीडियो वायरल

मुंबई में पिछले 11 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जहां एक तरफ मुंबई की सड़कों पर पानी भर गया है वहीं, घाटकोपर इलाके में एक कार के डूबने की घटना भी सामने आई है। दरअसल यहां पार्किंग में खड़ी एक कार के नीचे बारिश की वजह से गड्ढा हो गया। गड्डा पानी से पूरी तरह भरा हुआ था। मौके पर खड़ी कार का अगला हिस्सा गड्डे में धंस गया। देखते ही देखते कार पूरी तरह गड्डे में समा गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना घाटकोपर वेस्ट के रामनिवास सोसायटी की है। वहीं कार के मालिक का नाम पंकज मेहता बताया जा रहा है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गनीमत यह रही कि मौके पर कार में कोई मौजूद नहीं था।

वीडियो के वायरल होने के बाद BMC ने कहा, 'घाटकोपर की एक निजी सोसायटी में एक कार के डूबने का वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी मिली है कि पार्किंग एरिया में कुआं था। कुएं के आधे हिस्से को आरसीसी के जरिए ढक दिया गया था। कार कुएं के उसी हिस्से पर खड़ी थी। जब आरसीसी टूटा तो कार भी धीरे-धीरे धंसने लगी। कार जहां डूबी है वहां से पानी निकालने का काम जारी है।'

मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिनों में ही करीब महीने भर का पानी बरस गया है। मुंबई के पूर्व और पश्चिम उपनगरों में मूसलाधार बारिश ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है। आईएमडी के मुताबिक कुलाबा वेदर स्टेशन में 11 जून तक 337 मिमी बारिश और सांताक्रुज वेदर स्टेशन पर 641.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि, पिछले साल इस दिन तक कुलाबा में 236. 2 मिमी और सांताक्रुज में 227 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रत्नागिरि, रायगढ़ और आसपास सोमवार तक रेड अलर्ट है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना महामारी ने लोगों की नींद पर डाला बुरा असर, रिसर्च में दावा - 20% से बढ़कर 60% हुई नींद न आने वालों की तादाद

# आर्थिक तंगी से झूझते आगरा के 'कांजी बडे वाले बाबा' का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

# टॉपलेस के बाद ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता का सामने आया एक और ग्लैमरस अंदाज, फोटो हुई वायरल

# किचन में मौजूद प्राकृतिक दवा है हल्दी वाला दूध, इन रोगों से बचा हमें रखता स्वस्थ

# बारिश से पहले नहीं हुई नाले की सफाई, तो भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को कचरे से नहलाया, VIDEO

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com