भरतपुर : मामूली कहासुनी पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे से झूली दो बच्चों की मां

By: Ankur Mon, 12 July 2021 1:26:35

भरतपुर : मामूली कहासुनी पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे से झूली दो बच्चों की मां

भरतपुर के निकटवर्ती गांव तुहिया में बीते दिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक महिला ने मामूली कहासुनी में आत्महत्या करने का भयानक कदम उठा लिया। जब परिवार के लोगों ने उसके शव को रस्सी से नौहरे में लटका देखा तो परिजनों के पैरों की नीचे से जमीन सी खिसक गई। सूचना मिलने पर थाना उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम एवं थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। घटना के संबंध में मृतका के पति धीरज जाट ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि पीहर पक्ष की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।

उद्योग नगर थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी पुलिस निरीक्षक ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि गांव तुहिया में एक महिला ने फांसी लगा ली है, जिससे उसकी मौत हो गई है। जिस पुलिस टीम एवं एफएसएल टीम साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां नौ हरे में 28 वर्षीय विवाहिता संतोष पत्नी धीरज जाट निवासी तुहिया एक रस्सी से फंदा बनाकर मृत हालत में लटकी मिली। मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया।

साथ ही मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया। मृतका के पिता रामेश्वर निवासी नगला छीतरसिंह थाना फरह व अन्य लोगों की मौजूदगी में मेडिकल बाेर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक विवाहिता मृतका संतोष की शादी वर्ष 2013 में धीरज जाट के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। वह गुस्सैल प्रवृति की बताई गई। सुबह घरेलू कामकाज को लेकर किसी बात पर परिवार में मामूली कहासुनी हो गई। उसके बाद वह काम करने के लिए नौहरे में चली गई, कुछ देर बाद परिवार के सदस्य नौहरे में गए तो देखा उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़े :

# आकाशीय बिजली का कहर, राजस्थान, UP और MP में 68 लोगों की मौत; PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

# कोहली के लिए ये क्या बोल गए रैना! कहा-ICC ट्रॉफी छोड़ो, उन्होंने अब तक IPL भी नहीं जीता

# हिमाचल में आफत बनकर आई बारिश, धर्मशाला के भागसू में फटा बादल; गाड़‍ियां बही, बहुमंजिला भवन भी बाढ़ की चपेट में

# दूसरा T20 मैच : भारतीय महिला टीम की वापसी, इंग्लैंड को 8 रन से हरा सीरीज में बराबरी पर आई

# जयपुर : एक लाख के साथ एसओजी की टीम के हथ्ते चढ़े नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 बदमाश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com