बारां : नशे ने बनाया बेटे को अपनी ही मां का हत्यारा, ट्रैक्टर के रौंदने से हुई मौत

By: Ankur Sun, 04 July 2021 5:51:46

बारां : नशे ने बनाया बेटे को अपनी ही मां का हत्यारा, ट्रैक्टर के रौंदने से हुई मौत

शराब का नशा इंसान को कब हैवान बना देता हैं कुछ कहा नहीं जा सकता हैं जिसका एक नजारा देखने को मिला बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के भटवाड़ा गांव में जहां एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी ही मां की जान ले ली। घर के चबूतरे पर परिजनों को अपने परिचित के साथ बैठा देखकर उसने उन्हें ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास किया। बाकी परिजन और परिचित तो उठकर भाग गए, लेकिन उसकी 70 साल की मां नहीं उठ पाई और उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह बारां अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

72 वर्षीय छीतर लाल 1 जुलाई की रात अपने परिवार के साथ मकान के चबूतरे पर बैठा हुआ था। किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए उसकी बेटी-जमाई भी उस दौरान घर पर ही थे। रात के 10 बजे सभी लोग मकान के बाहर बैठ कर बातें कर रहे थे। उनके साथ एक अमृतलाल नाम का व्यक्ति भी बैठा हुआ था। रात को शराब के नशे में छोटा बेटा बृजमोहन घर आया तो अमृतलाल को वहां देखकर भड़क गया। उसने गाली देते हुए कहा कि "तू आज यहां कैसे बैठा है।" बेटे द्वारा गाली देने पर पिता छीतर लाल ने टोका।

इस बात से गुस्सा होकर बृजमोहन मकान के अन्दर गया। और ट्रैक्टर स्टार्ट कर लाया। और चढ़ाने का प्रयास किया। ये देखकर परिजन घबरा गए। सभी पोल से उठकर भागे, लेकिन 70 साल की भूली बाई नही उठ पाई। टैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में उसके कमर व पैरों में चोटे आई। जिसको गांव के लोग इलाज के लिए मांगरोल अस्पताल लेकर गए। जहां से उपचार के लिए बारां रेफर कर दिया। मांगरोल थानाधिकारी रामविलास मीणा पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल झगड़े का कारण सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# जम्मू एयरफोर्स स्टेशन हमले के बाद श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर लगा बैन, प्रशासन ने कहा - जिनके पास हैं पुलिस स्टेशन में जमा करा दे

# पत्थर में बदलता जा रहा इस 5 महीने की बच्ची का शरीर, 20 लाख में किसी एक को होती हैं यह बीमारी

# उफ्फ्फ...येलो बिकिनी और सन हैट के साथ कियारा आडवाणी का ये अंदाज..., सोशल मीडिया पर ढा रहा कहर

# मुंबई में ऑफिसर पदों पर नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हैवी वाटर बोर्ड ने निकाली भर्ती

# हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली ट्रेनी पदों पर नौकरियां, इस महीने के अंत तक करें आवेदन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com