मां के जज्बे को सलाम! नवजात को लेकर पेट में लगे टांके के साथ परीक्षा देने पहुंची महिला
By: Ankur Tue, 15 Feb 2022 7:11:41
बिहार के पूर्णिया में एक महिला के जज्बा देखते हुए बन रहा हैं जहां एक मां नवजात को लेकर पेट में लगे टांके के साथ परीक्षा देने पहुंची। महिला ने सात दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। महिला पूर्णिया विश्वविद्यालय में डिग्री प्रथम वर्ष डबल लीटरेचर की परीक्षा देने यहां पहुंची थी। छात्रा का नाम यासमीन है और वह पूर्णिया शहर के चिमनी बाजार के रहने वाली है। यासमीन ने बताया कि यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है। ऑपरेशन का घाव अभी तक ठीक भी नहीं हुआ है। लेकिन वह आगे की पढाई रोकना नहीं चाहती। वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है। साथ ही यासमीन ने बताया कि ससुराल के लोगों ने भी पढाई के लिए काफी साथ दिया है। यासमीन के इस हौसले की चर्चा जिले भर में हो रही।
दरअसल, यासमीन जब परीक्षा देने आई तो उसके गोद में सात दिन का एक दुधमुंहा नवजात शिशु भी था। बता दें कि सात दिन पहले यासमीन को पुत्र लाभ हुआ था। यासमीन को सिजेरियन डिलीवरी से बच्चा हुआ। उसे पेट में अभी भी टांके लगे हुए है। फिर भी उसने अपनी दर्द की परवाह किए बगैर परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गई। यासमीन को उसके परिवार के तरफ से भी काफी सपोर्ट मिलता है। जब वह परीक्षा देने हॉल के अंदर चली गई तो नवजात को उनके एक परिजन ने संभाला। ऐसे में एक तरफ परीक्षा देना और दूसरी तरफ गोद में दुधमुंहा नवजात शिशु को संभालना काफी चुनौतीपूर्ण समय था। यासमीन के पेट में ऑपरेशन का दर्द भी हो रहा था। फिर भी उसने अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगी हुई थी।
ये भी पढ़े :
# राजस्थान : REET जांच को लेकर सड़क पर घमासान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उखाड़े बैरिकेड्स
# श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए बॉडी कर्व्स, ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन में शेयर की हॉट तस्वीरें
# सिंध नदी में गिरी बंगाल से मजदूरी करने शिवपुरी आए मजदूरों से भरी पिकअप, 4 की मौत, 16 घायल