म्यांमार : एक बार फिर प्रदर्शनकारियों पर हुई बड़ी करवाई, मारे गए 80 से ज्यादा लोग

By: Ankur Sun, 11 Apr 2021 4:30:34

म्यांमार : एक बार फिर प्रदर्शनकारियों पर हुई बड़ी करवाई, मारे गए 80 से ज्यादा लोग

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन किया जा रहा हैं जिसमें लगातार सेना द्वारा प्रदर्शनकारियों पर हिंसा की जा रही हैं। इसका एक भयानक नजारा देखने को मिला बृहस्पतिवार की रात और शुक्रवार को बागो कस्बे में जहां सुरक्षा बलों ने राइफल ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिसमें 82 लोग मारे गए। बृहस्पतिवार तक प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई में कम से कम 614 लोग मारे जा चुके हैं।

ऑनलाइन समाचार साइट और सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्ट में कहा गया कि यंगून से करीब 100 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित बागो में सरकारी सुरक्षा बलों और पुलिस ने यह कार्रवाई की। म्यांमार के एक न्यूज पोर्टल और असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पोलिटिकल प्रीजनर्स (AAPP) ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार की रात और शुक्रवार को बागो कस्बे में 80 से अधिक तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या कर दी।

‘बागो वीकली जर्नल ऑनलाइन’ ने भी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस कार्रवाई में शहर के मुख्य अस्पताल में कई लोगों की मौत हुई है। सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह तीसरी बार प्रदर्शनकारियों पर घातक बल प्रयोग किया है। बता दें कि ये प्रदर्शनकारी सैन्य तख्तापलट का विरोध करते हुए लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सूकी की रिहाई की मांग कर रहे थे।

म्यांमार में एक फरवरी के बाद से लगातार सैन्य शासन का विरोध कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई की गई है। प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों का रिकॉर्ड रखने वाले संगठन ‘असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ ने इससे जुड़ी जानकारी दी हैं।

ये भी पढ़े :

# Corona Updates: आज 1 करोड़ टीके लगाने वाला पहला राज्य बनेगा राजस्थान

# Rajasthan News: उदयपुर में बेकाबू कोरोना, हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित

# UP Corona Update : संक्रमण बढ़ने पर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज-कोचिंग बंद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com